Close
खेल

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच,2027 तक रहेगा कार्यकाल

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाए जाने का एलान कर दिया है. गौतम गंभीर इतिहास में टीम इंडिया के 25वें हेड कोच बनने जा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच पद छोड़ दिया था. अब जुलाई महीने के अंत में शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में गंभीर, भारतीय टीम को नए कोच के तौर पर ज्वाइन करेंगे. फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम हेड कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं.

जय शाह ने किया एलान

BCCI सचिव जय शाह ने X के माध्यम से गंभीर को हेड कोच बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा – मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गौतम गंभीर अब भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच होंगे. मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से बेहतर हुआ है और गौतम गंभीर ने बहुत करीब से इस बदलाव को महसूस किया है. उन्हें अपने करियर में जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसमें वे श्रेष्ठ साबित हुए हैं. मुझे भरोसा है कि गौतम गंभीर ही वो व्यक्ति हैं जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे. टीम इंडिया के लिए उनका विजन स्पष्ट है और इसके साथ उनका अनुभव उन्हें कोच पद के लिए आदर्श व्यक्ति बनाता है. BCCI, गंभीर को उनके इस नए सफर में पूरा समर्थन देगा.

गौतम गंभीर ने दिया ये रिएक्शन

गौतम गंभीर ने भी अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तिरंगे की फोटो लगाते हुए लिखा, “भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे लिए जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है. मैं वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, इस बार मेरी टोपी अलग है. लेकिन, मेरा लक्ष्य हमेशा से वही है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना. ‘मेन इन ब्लू’ के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं, और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी शक्ति से सब कुछ करूंगा.”

कैसा है बतौर कोच गंभीर का कार्यकाल

बता दें कि गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 टूर्नामेंट जीता था. ये केकेआर की आईपीएल में तीसरी ट्राफी थी. खास बात ये है कि केकेआर की टीम ने तीनों ट्रॉफी गंभीर के साथ ही जीती है. इससे पहले गंभीर ने बतौर कप्तान आईपीएल में केकेआर को दो बार खिताबी जीत दिलाई थी. आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम का मेंटर बनने से पहले गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर थे.

कैसा है गंभीर का क्रिकेट करियर

42 साल के गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.96 की औसत के साथ 4,154 रन बनाए हैं. उन्होंने 147 वनडे मुकाबलों में 39.68 के साथ 5,238 रन बनाए हैं. इसके अलावा गंभीर को 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का भी अनुभव है, जिसमें उन्होंने 27.41 की औसत के साथ 932 रन बनाए हैं.गौतम गंभीर ने अपने करियर में 154 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.04 के औसत के साथ 4,218 रन बनाए हैं. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेगा.

गंभीर ने बतौर प्लेयर 2 वर्ल्ड कप और 2 IPL जीते

गंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया। बतौर कप्तान उन्होंने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते।
KKR टीम की यह फोटो 2012 की है, जब टीम पहली बार IPL चैंपियन बनी थी।

2000 के बाद टीम इंडिया के 5वें भारतीय हेड कोच होंगे गंभीर

टीम इंडिया ने साल 2000 के बाद विदेशी हेड कोच अपॉइंट करने को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया था। इस दौरान न्यूजीलैंड के जॉन राइट, ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर ने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली।

कब तक चलेगा कार्यकाल?

राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद टीम इंडिया का साथ छोड़ चुके हैं. गौतम गंभीर के अंडर टीम इंडिया की पहली सीरीज 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होगी. इस महीने के अंत में टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. गंभीर का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा और इस दौरान कई ICC टूर्नामेंट्स भी होने हैं. गंभीर के सामने सबसे पहली चुनौती पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होगी, उसके बाद भारत को 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की भी काफी उम्मीद है.

Back to top button