Close
टेक्नोलॉजी

Google Maps पर आसानी से जोड़े घर, ऑफिस और दुकान की लोकेशन

नई दिल्ली – Google Map का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई करता है. कई बार हम अपने घर का एड्रेस Google Map पर सर्च करते हैं, लेकिन हमें अपने घर की सही लोकेशन नजर नहीं आती है. इस तरह की स्थिति तब ज्यादा परेशानी पैदा करती है जब आप कैब में हों या फिर आपको किसी शख्स को अपने एड्रेस तक पहुंचाना हो. अगर आपने भी कभी इस तरह की परेशानी का सामना किया है तो यहां हम उसका समाधान लाएं हैं. यहां हम आपको Google Map पर अपने घर का नाम और एड्रेस जोड़ने का तरीका बता रहे हैं. हालांकि, गूगल पहले आपके द्वारा दी गई है जानकारी को वेरिफाई करेगा उसके बाद ही आपका एड्रेस Google Map पर एड करेगा। इसमें 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है.

Google Maps पर ऐसे जोड़े घर का पता

गूगल मैप्स पर अपने घर का पता जोड़ने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें-
गूगल मैप्स ऐप को खोलें.
अब Manage your Google Account पर जाएं.
यहां से आप सीधे गूगल अकाउंट पर चले जाएंगे.
गूगल अकाउंट पर आकर Personal info को सेलेक्ट करें.
यहां आपको Addresses का ऑप्शन मिलेगा.
अब एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको नाम और एड्रेस जैसी डिटेल्स भरनी होगी। आप यहां पर लोकेशन को भी मार्क भी कर सकते हैं।
लोकेशन के साथ आप किसी दुकान का नाम, वेबसाइट या बिजनेस कार्ड जैसे जानकारी भी जोड़ सकते हैं।
इसके बाद आप जब भी फोन की लोकेशन ऑन करेंगे तो गूगल अपने आप ही लोकेशन सेलेक्ट कर लेगा।
वहीं, अगर आपने गलती से कोई एड्रेस एड कर दिया है तो उसे एडिट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको Your Contribution पर जाना होगा।

Back to top button