Close
खेलट्रेंडिंग

IND vs ZIM 1st T20 : जिम्बाब्वे ने 13 रनों से टीम इंडिया को हराया

नई दिल्ली – भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत रोमांचक मुकाबले के साथ हुई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. ये मैच लो स्कोरिंग रहा, जहां दोनों ही टीमों के बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए नजर आए. जिसके चलते टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बता दें, इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा टीम इस दौरे पर है.

भारत को जीत के लिए 116 रन बनाने थे

भारत को जीत के लिए 116 रन बनाने थे, लेकिन विकेट गिरने का दौर पहले ओवर में ही शुरू हो गया. अभिषेक शर्मा अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हो गए. विकेट गिरने का दौरा ऐसा शुरू हुआ कि भारत का स्कोर एक समय पर 6 विकेट पर 47 रन था. ऋतुराज गायक्वाड़ ने 7 रन बनाए, वहीं अपने डेब्यू मैच में रियान पराग भी महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसी मैच में ध्रुव जुरेल ने अपना टी20 डेब्यू किया, लेकिन उनके बल्ले से भी केवल 7 रन की पारी निकली. रिंकू सिंह पर टीम इंडिया को काफी भरोसा था, जो खाता तक नहीं खोल पाए. एक तरफ भारतीय बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते जा रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से कप्तान शुभमन गिल डटे हुए थे. गिल ने 25 गेंद में 31 रन बनाए, लेकिन अहम मौके पर सिकंदर रजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

जिम्बाब्वे की टीम ने बोर्ड पर लगाए 115 रन

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया. जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलने में कामयाब रही और उसने बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही लगाए. जिम्बाब्वे के लिए क्लाइव मदांडे ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए. वहीं, डिओन मायर्स ने 23 रनों का योगदान दिया. ब्रायन जॉन बेनेट ने भी 15 गेंदों पर 22 रन बनाए. दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर को भी 2 सफलता मिली और मुकेश कुमार-आवेश खान के नाम 1-1 विकेट रहा.

तीनों डेब्यूटेंट सस्ते में हुए आउट

इस मैच में टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने अपना टी20 डेब्यू किया. लेकिन कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका. अभिषेक शर्मा ने 4 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद रियान पराग भी अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर सके. रियान पराग ने इस मैच में 3 गेंदों पर सिर्फ 2 रन की पारी खेली. वहीं, ध्रुव जुरेल ने 14 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से सिर्फ 6 रन की बनाए.

भारत की 2024 में पहली हार

यह चौंकाने वाला तथ्य है कि टीम इंडिया को अभी तक साल 2024 में टी20 मैचों में कोई हार नहीं झेलनी पड़ी थी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत अजेय रहते हुए विश्व विजेता बनी थी. 2024 की बात करें तो भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अजेय रहने के अलावा अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप कर चुकी है. मगर जिम्बाब्वे अब 2024 में टीम इंडिया को किसी टी20 मैच में हराने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं शुभमन गिल के कप्तानी करियर का आगाज एक हार के साथ हुआ है.

Back to top button