Close
टेक्नोलॉजी

YouTube पर आ रहा जबरदस्त नया फीचर ,चैटबॉट समेत मिलेगा इतना कुछ

नई दिल्लीः यूटयूब पर आए दिन नये-नये फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं. अब इसी कड़ी में यूट्यूब पर एक और फीचर देखने को मिलेगा, जो कि एआई से जुड़ा है. दरअसल, गूगल यूटयूब पर इस वक्त एक ऐसे AI स्किल पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स धुन गुनगुनाकर या फिर केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर ही गाना सर्च कर सकेंगे.

AI फीचर का नाम ‘आस्क फॉर म्यूज़िक’

इस AI फीचर का नाम ‘आस्क फॉर म्यूज़िक’ है, जो कि जेनरेटिव AI चैटबॉट का यूज कर यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार गाना ढूंढ कर देगा. वैसे यूटयूब पर प्ले, सिंग या हम टू सर्च फीचर हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस फीचर में भी आप AI का इस्तेमाल करके अपनी पसंद का गाना अलग-अलग तरीकों से सर्च कर सकते हैं.

कैसे काम करेगा Ask for Music फीचर?

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही आप इस फीचर को एक्सेस करेंगे वैसे ही आपको स्क्रीन पर प्रॉम्प्ट देकर या फिर धुन गुनगुनानी होगी. इसके बाद ही AI जनरेटेड रिजल्ट आपके सामने होगा. इसके अलावा एक और चीज सामने निकलकर आई है कि आस्क फॉर म्यूज़िक फीचर एक्सपेरिमेंटल है, जिसकी वजह से जो रिजल्ट ये देगा उसकी गुणवत्ता और सटीकता अलग-अलग हो सकती है. इसके अलावा इसमें एक सबमिट बटन के बारे में भी बताया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Android वर्जन 7.06.53 में यूटयूब के AI फीचर से जुड़ी जानकारी टियरडाउन के दौरान देखी गई है. जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि आस्क फॉर म्यूजिक फीचर पर काम किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस AI फीचर को एक्सपेरिमेंट के रूप में भी देखा जा रहा है.

AI की मदद से ले सकेंगे जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक आस्क फॉर म्यूज़िक फीचर में यूजर्स को चैटबॉट की सुविधा मिलेगी. जिसकी मदद से प्रॉम्प्ट के साथ गानों, कलाकारों और एल्बमों के बारे में जानकारी ले सकेंगे. इसके अलावा चैटबॉट गानों और एल्बमों के लिंक भी यूजर्स के साथ शेयर करेगा. अभी स्पष्ट तौर पर इस फीचर की कार्यक्षमता के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा. अगर ये AI फीचर लाइव होता है तो ये यूटयूब की पहली पूर्ण AI सर्विस होगी.

स्किप टू गुड पार्ट्स

ये AI फीचर उन लोगों के लिए काफी खास होने वाला है जो प्लेटफार्म पर लंबे वीडियो देखते हैं। जल्द आ रहा ये फीचर आपको वीडियो के उस पार्ट पर ले जाएगा जो सबसे अहम है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस नॉर्मल जैसे वीडियो डबल-टैप करके स्किप करते हैं उस ऑप्शन को यूज करना है इसके बाद आपको AI के जरिए हाइलाइट पार्ट पर जाने की सुविधा देगा। अभी के लिए, यह AI वीडियो नेविगेशन टूल केवल यूएस में YouTube प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, यह उन लोगों के लिए गेम-चेंजर फीचर बन सकता है जो यूट्यूब के जरिए पढ़ाई करते हैं।

एआई-जनरेटेड कमेंट समरी

यूजर क्रिएटर की वीडियो से कैसा फील कर रहे हैं और किस तरह के कमैंट्स कर रहे हैं इन्हें भी जल्द ही AI के जरिए हाइलाइट किया जाएगा। जिससे चैट में शामिल होना या ऑडियंस रिएक्शन के बेस पर नए कंटेंट आईडिया गेनेराते करना आसान बना देगा। हालांकि अभी ये फीचर टेस्टिंग में है और अगर आप भी बीटा प्रयोग से जुड़े हुए हैं, तो इसका यूज कर सकते हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में जल्द ही Sort by Topics ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद एआई-जनरेटेड कमेंट समरी देखने को मिलेगी।

AI Chatbot

तीसरे एआई फीचर का उद्देश्य इंटरैक्टिव और एजुकेशनल कंटेंट देखने वाले लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस देना है। वीडियो देखते समय, ऑडियंस को कंवर्सशनल AI टूल तक पहुंचने के लिए “Ask” बटन मिलने वाला है जो आपके वीडियो प्लेबैक को रोके बिना सभी सवालों का जवाब देगा। अभी इनमें से कोई भी AI फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन प्रीमियम मेंबर पहले से ही इनमें से कुछ फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं।

Back to top button