Close
आईपीएल 2024

कौन है पूजा ददलानी? जो आईपीएल में शाहरुख खान के साथ हर तरफ आ रही नज़र -जानें

मुंबई – कोलकाता नाइट राइडर्स ने विशाखात्तनम में दिल्ली कैपिटल्स पर आसान जीत हासिल की। डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम केकेआर को टक्कर भी नहीं दे पाई। सुनील नरेन, अंगक्रिश रघुवंशी के साथ ही आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की तूफानी पारी की मदद से केकेआर ने 272 रन बना दिए। इस मैच में अपनी टीम को चीयर करने के लिए शाहरुख खान भी विशाखापत्तनम पहुंचे।

शाहरुख खान के साथ महिला कौन?

शाहरुख खान के साथ बैठी महिला का नाम पूजा ददलानी है। पूजा किंग खान की मैनेजर हैं। स्टैंड्स में दोनों ने साथ बैठकर मैच देखा था। वहां बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी थे।

शाहरुख के प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल चीजों का मैनेजमेंट

शाहरुख खान एक बड़े सुपरस्टार हैं. ऐसे में सुपरस्टार खुद को मैनेज नहीं करते. एसआरके के हर परफेक्ट मूव के लिए भी एक मैनेजर हैं जो उन्हें मैनेज करती हैं-पूजा ददलानी. पूजा शाहरुख खान के साथ 10 सालों से काम कर रही हैं. पूजा शाहरुख के प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल चीजों को लेकर मैनेजमेंट करती हैं.

12 साल से शाहरुख के साथ

पूजा ददलानी के बिना शाहरुख खान कोई भी बड़ा फैसला नहीं लेते। पूजा ददलानी पिछले 12 सालों से शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं। वह मैनेजर की भूमिका से आगे निकल कर उनका परिवार बन गई हैं

आर्यन खान केस में रहा अहम रोल

अक्टूबर 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था। इस ड्रग्स केस की सुनवाई पर शाहरुख और गौरी कम ही आते थे। पूजा ही कोर्ट के बाहर दिखती थीं।

इंस्टाग्राम पर शाहरुख करते हैं फॉलो

शाहरुख खान के इंस्टाग्राम पर करीब 47 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लेकिन वह खुद 6 लोगों को ही फॉलो करते हैं। इसमें एक पूजा ददलानी भी हैं। इसके समझा जा सकता है कि पूजा शाहरुख परिवार की कितनी करीबी हैं।

पूजा का नेटवर्थ करीब 50 करोड़ का

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा ददलानी की सैलरी 7-8 करोड़ रुपये है। वह शाहरुख की तरह ही मास कम्युनिकेशन ग्रेजुएट हैं। शाहरुख खान के साथ ही पूजा का भी बर्थडे 2 नवंबर को ही होता है।पूजा शाहरुख खान के साथ साल के ज्यादातर दिन 24 घंटे साथ रहती हैं. इतनी मेहनत के बाद शाहरुख खान अपनी मैनेजर को अच्छी खासी फीस भी देते हैं. इसपर शाहरुख की कोई फिल्म सुपरहिट ब्लॉकबस्टर बन जाए तो सोने पे सुहागा.

शाहरुख के साथ साथ पूजा का फैमिली के साथ अच्छा तालमेल

शाहरुख के साथ साथ पूजा का गौरी खान के साथ भी अच्छा तालमेल है. ऐसे में शाहरुख के अलावा पूूजा गौरी को भी टैकल करती हैं.खान परिवार की तकलीफें, मुसीबतों में पूजी ददलानी सिचुएशन को लाइट करने में लगी रहती हैं. ये उनकी जिम्मेदारी होती है कि वे शाहरुख को ट्रबल से निकलने में मदद करें और उन्हें मैनेज करें.शाहरुख और पूजा का तालमेल बेहद शानदार है. बीते दिनो में मुश्किलों के दौरान पूजा खान परिवार के साथ दिलों जान से खड़ रही थीं.शाहरुख खान औऱ गौरी के अलावा पूजा का रिश्ता आर्यन, सुहाना औऱ अबराम के साथ भी बहुत प्यारा और जॉली किस्म का है.

2008 में हुई थी पूजा की शादी

उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो पूजा ददलानी ने हितेश गुरनानी से शादी की है। इस जोड़े ने 2008 में शादी की थी 2016 में पूजा ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम रेयना है।

Back to top button