ऋतुराज गायकवाड़ ने CSK के लिए किया बड़ा करिश्मा,धमाकेदार पारी खेलकर रचा इतिहास
नई दिल्लीः आईपीएल 2024 में सोमवार(8 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 22वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में गायकवाड़ ने नाबाद अर्धशतक (67) लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 28 रन की आक्रामक पारी खेली. गायकवाड़ ने इस अर्धशतक के साथ ही पिछले 5 सालों से चले आ रहे एक सूखे को खत्म कर दिया. वह पिछले 5 सालों में ऐसा करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के पहले कप्तान बन गए हैं.
खत्म हुआ 5 साल से चला आ रहा इंतजार
रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी से चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का 5 साल से चले आ रहे एक खास इंतजार को भी खत्म किया। दरअसल, ये पिछले 5 साल में पहला मौका था जब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने आईपीएल में अर्धशतक जड़ा। इससे पहले एमएस धोनी ने बतौर कप्तान साल 2019 में सीएसके के लिए अर्धशतक लगाया था।
ऋतुराज बने ऐसा करने वाले पहले कप्तान
गायकवाड़ अर्धशतक लगाने के साथ ही पिछले पांच सालों में आईपीएल में फिफ्टी लगाने वाले सीएसके के पहले कप्तान बन गए हैं. इनसे पहले चेन्नई के लिए एमएस धोनी 2019 में अर्धशतक बनाने वाले आखिरी कप्तान थे. धोनी ने 2022 में भी अर्धशतक लगाया था, लेकिन वह रवींद्र जडेजा की कप्तानी में आया था.
IPL में CSK के लिए सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड
15 – एमएस धोनी
15 – रवींद्र जड़ेजा*
12 – सुरेश रैना
10 – ऋतुराज गायकवाड़
10 – माइकल हसी
CSK ने जीता तीसरा मैच
लगातार हार झेलने के बाद सीएसके ने गेंदबाजी करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट पर 137 रन पर रोक दिया.
सीएसके के लिए अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा (3/18) ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट लिए और चेपॉक में रनों के फ्लो को रोकने का अच्छा काम किया. तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (3/33) ने भी तीन बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि मुस्तफिजुर रहमान (2/22) ने दो विकेट लिए. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों में 34 रन बनाए और टीम के टॉप स्कोरर रहे. 138 रन का टारगेट चेन्नई ने 14 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया.
रुतुराज ने किया बड़ा कारनामा
दरअसल, रुतुराज गायकवाड़ पिछले पांच साल में बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से फिफ्टी जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बीते पांच साल में कप्तान रहते हुए धोनी भी यह कारनामा नहीं कर सके हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा भी सात मैचों में कप्तानी करने के बावजूद एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे।
गेंद से चमके जडेजा-तुषार
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बल्ले से अगर कप्तान रुतुराज ने रंग जमाया, तो गेंद से महफिल रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने लूटी। जडेजा ने महज 18 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, तुषार देशपांडे ने 33 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। केकेआर से मिले 138 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने महज 3 विकेट खोकर हासिल किया।