x
आईपीएल 2024ट्रेंडिंग

कौन है काव्या मारन जिसकी खूबसूरती की हो रही चर्चा-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबलों के दौरान आपने काव्या मारन को तो देखा ही होगा. इसके अलावा काव्या को आपने आईपीएल के ऑक्शन टेबल पर खिलाडियों की बोली लगाते हुए भी देखा होगा. दरअसल कैमरामैन पर झाल्लने के बाद से ही काव्या मारन सुर्ख़ियों में आईं थी. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि काव्या मारन कौन है, जो हमेशा SRH टीम का उत्साहवर्धन करतीं नजर आती हैं.

कौन है काव्या मारन?

काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त 1992 चेन्नई में हुआ था. 30 साल की काव्या मारन सन ग्रुप और आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. बता दें कि वह सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम के मालिक और सीईओ हैं. इसके अलावा काव्या के दादा एम करुणानिधि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री थे. मीडिया रिपोर्ट की जनकारी के मुताबिक काव्या ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम किया है इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एमबीए में डिग्री हासिल की है. आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों के ऑक्शन में जिस तरह से वह बोली लगाती हुई दिखाई देती हैं उससे यह स्पष्ट है कि टीम के लिए खिलाड़ियों की चयन में भी उनकी अहम भूमिका होती है.

इतनी पढ़ी लिखी है काव्या मारन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो काव्या मारन ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियानार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए में डिग्री हासिल की है. उन्होंने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम किया है. काव्या सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की सीईओ हैं. बताया जाता है कि उन्होंने एमबीए पूरा करने के बाद अपने पिता कलानिधि मारन के बिजनेस में हाथ बंटाती हैं. कलानिधि मारन सन टीवी नेटवर्क (Sun Tv Network) के मालिक हैं.

क्रिकेट जगत में हुईं लोकप्रिय

बता दें कि डेक्कन क्रॉनिकल के दिवालिया होने के बाद साल 2012 में, जब सन टीवी (Sun TV) ने डेक्कन चार्जर्स आईपीएल फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया था. इसके बाद से ही काव्या मारन क्रिकेट जगत में लोकप्रिय हो गईं थीं. बता दें कि काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था. काव्या को साल 2019 में सन टीवी के नेटवर्क के डायरेक्टर्स पैनल में शामिल किया गया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी

दरअसल सनराइजर्स की ‘मिस्ट्री गर्ल’ कोई और नहीं बल्कि उनकी CEO काव्या मारन हैं, जो कि अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं।मालूम हो कि काव्या ‘मिस्ट्री गर्ल’ इसलिए कहलाती हैं क्योंकि वो पब्लिक प्लेटफार्म पर बहुत कम दिखाई पड़ती हैं लेकिन आईपीएल के मैचों में उन्हें अक्सर दर्शक दीर्घा में देखा जाता है। मालूम हो कि काव्या मारन सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजीहैं, जिनके हाथ में SRH की बागडोर है।

काव्या मारन की क्रिकेट में गहर रुचि है

6 अगस्त 1992 को चेन्नई में जन्मी काव्या मारन को 2019 में सन टीवी नेटवर्क के डायरेक्टर्स पैनल में शामिल किया गया गया था. उनकी क्रिकेट में गहरी रुचि है. आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों के ऑक्शन में जिस तरह से वह बोली लगाती हुई दिखाई देती हैं उससे यह स्पष्ट है कि टीम के लिए खिलाड़ियों की चयन में भी उनकी अहम भूमिका होती है. घूमने- फिरने की शौकीन काव्या को संगीत सुनने में भी रुचि है.

सिंपल लुक और क्यूट अंदाज

काव्या की जो तस्वीरें वायरल हो रहा है, उसमें वो बेहद ही सिंपल दिखाई दे रही हैं और उनका क्यूट अंदाज लोगों को काफी रास आ रहा है। मात्र तीस साल की अवस्था में बिजनेस की ऊंचाईयां छूने वाली काव्या का शानदार लुक हमेशा आईपीएल के मैच के दौरान चर्चा का विषय बन जाता है क्योंकि आईपीएल के लगभग हर मैच में काव्या मारन अपनी टीम को चियर करने पहुंचती हैं, वो क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं, फिलहाल इस वक्त वो सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई हैं। बता दें कि साल 2018 में पहली बार वो आईपीएल का हिस्सा बनी थीं और तब से वो लगातार आईपीएल सीजन के दौरान टीम को सपोर्ट करते नजर आती हैं।

काव्या ने इंटरनेट यूजर्स का जीत लिया दिल

आपको बता दें कि वायरल तस्वीरों में काव्या टीम के हारने के बाद काफी दुखी भी दिखाई पड़ रही हैं। कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है, तो कोई उनके एक्सप्रेशन पर मर मिटा है तो किसी के दिल में उनकी सादगी घर कर गई है। फिलहाल चारों ओर इस वक्त काव्या मारने के ही जलवे हैं।

Back to top button