x
लाइफस्टाइल

सफेद बालों को काला करने के लिए लगाते हैं मेहंदी,तो हो जाये सावधान हो सकते हैं ये नुकसान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः : सफेद बालों को मिनटों में काला करने के लिए अक्सर लोग बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं. मेहंदी या हिना सफेद बालों को फटाफट और मिनटों में काला करने का रामबाण नुस्खा मानी जाती है. हमारी दादी-नानी के समय से ही जब हेयर डाई और हेयर कलर बाजार में मौजूद नहीं थे, लोग कम उम्र में सफेद हुए बालों को काला करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. मेहंदी को आप में से बहुत से लोग हिना के नाम से भी जानते होंगे. जो पानी में भिगोकर कुछ देर रखी जाती है और फिर सिर पर लगाई जाती है. मेहंदी से बालों का रंग बदलता है साथ ही गर्मी के मौसम में ठंडक भी मिलती है.

एलर्जिक रिएक्शन

वैसे तो मेहंदी अधिकांश लोगों के लिए सेफ ही मानी जाती है. लेकिन कुछ लोगों को इससे एलर्जी भी हो सकती है. एलर्जी होने पर मेहंदी की वजह से स्किन पर खुजली, लालपन या स्वेलिंग हो सकती है. कुछ लोग रेशेज से भी परेशान हो सकते हैं. जिन्हें एलर्जी का डर हो उन्हें पहले हाथ या पैर की स्किन पर मेहंदी का एलर्जी टेस्ट कर लेना ज्यादा बेहतर होगा.

बाल कमजोर और रूखे होना

मेहंदी को लगाने के बाद ज्यादा देर तक लगा छोड़ देते हैं तो आपके बाल कमजोर भी हो सकते हैं. मेहंदी बालों का नेचुरल ऑयल और मॉइश्चर सोख लेती है. जिस वजह से बाल पहले के मुकाबले कमजोर और ड्राई हो सकते हैं. इसलिए मेहंदी सेशन के बाद बालों को ऑयल करके वॉश करना चाहिए.

रंग बदलना

ये भी जरूरी नहीं है कि हर बार आपको मेहंदी से मनचाहा डाई ही मिलेगा. मेहंदी का रंग उसकी क्वालिटी, उसे लगाए रखने का समय और बालों की पुरानी रंगत पर निर्भर करता है.

बालों का रंग बदलना हो जाता है मुश्किल

मेहंदी लगाने पर बालों को प्राकृतिक रंग मिलता है. सफेद बालों (White Hair) पर मेहंदी संतरी नजर आती है तो काले बालों पर यह महरून या लाल दिखने लगती है. जितनी ज्यादा मेहंदी लगाई जाती रहेगी उतने ही बाल लाल होते रहेंगे. ऐसे में अगर आप बालों को किसी और रंग से डाई करवाने के बारे में सोचेंगी तो आपको मुश्किल आ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मेहंदी के ऊपर केमिकल वाली डाई लगाने पर बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो सकते हैं, दूसरा रंग धब्बानुमा चढ़ता है और बालों का रंग पहले से भी अजीब दिखने लगता है.

स्कैल्प में खुजली

कुछ लोगों को मेहंदी लगाए रखने की वजह से स्कैल्प में खुजली भी हो सकती है. ज्यादा खुजली जलन और लालपन का कारण भी बन सकती है. इसलिए जरूरी है कि मेहंदी को लगाने से पहले उस पर लिखे इंस्ट्रक्शन जरूर पढ़ लें.

सफेद बालों का रंग और बिगड़ जाता है

मेहंदी के प्राकृतिक गुण पाने के लिए इसे काले या गहरे रंग के बालों में लगाने में ही फायदा होता है. मेहंदी को यदि काले बालों में लगाया जाए तो बालों पर प्राकृतिक महरून रंग दिखता है जोकि बेहद खूबसूरत लगता है. लेकिन, बात तब बिगड़ जाती है जब मेहंदी सफेद बालों में लगाई जाती है. सफेद बालों को मेहंदी संतरी कर देती है. जब बाल धुले जाते हैं तो यह रंग और भी फीका पड़ने लगता है और अंत में बाल देखने में नकली लगने लगते हैं.

टेक्सचर पर असर

वैसे तो मेहंदी से बालों की कंडीशनिंग ही होती है. लेकिन कुछ लोगों के बालों के टेक्सचर पर मेहंदी का असर खराब भी हो सकता है. हो सकता है कि बाल पहले से ज्यादा रूखे और उलझे हुए नजर आएं.

बाल हो सकते हैं ड्राई

अति किसी भी चीज की बुरी होती है और मेहंदी इससे अछूती नहीं है. मेहंदी लगाने पर बालों का रूखापन बढ़ सकता है. मेहंदी में लॉसन नामक डाई होती है जो एक तरह का कैराटिन है और बालों को प्रोटीन देता है और हेयर फॉलिकल्स की बाहरी परत बनाने में मदद करता है. लेकिन, इससे बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई (Dry Hair) भी हो सकते हैं. साथ ही, मेहंदी लगाने के बाद सिर धोते समय उसे छुड़ाने के लिए अत्यधिक पानी का इस्तेमाल होता है. बालों को इतना ज्यादा धोने पर स्कैल्प से नेचुरल ऑयल्स भी निकल जाते हैं. ऐसे में बालों को नमी लौटाने के लिए हाइड्रेशन वाला हेयर मास्क लगाना जरूरी है.

बाल हो सकते हैं खराब

बालों पर सही तरह से मेहंदी ना लगाई जाए तो बाल खराब (Hair Damage) भी हो सकते हैं. बालों पर 40 से 50 मिनट ही मेहंदी लगाई जानी चाहिए, महीने में एक बार मेहंदी लगाना ही काफी है और मेहंदी लगाने के बाद हेयर मास्क भी जरूरी है. ऐसा ना करने पर हेयर डैमेज का खतरा बढ़ जाता है.

बिगड़ सकता है हेयर टेक्सचर

बालों का रूखापन हेयर टेक्सचर को भी खराब कर देता है. मेहंदी लगाने पर बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाते हैं जिसका असर हेयर टेक्सचर खराब होने पर भी नजर आता है. हेयर टेक्सचर खराब होने से बाल खुरदरे हो जाते हैं और जल्दी टूटने भी लगते हैं.

बालों में आता है रूखापन

नियमित रूप से बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करना बालों को रूखा बना देता है। खासतौर पर जिन लोगों के बाल पहले से ही रूखे हैं, उन्हें तो बिल्कुल भी मेहंदी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

एलर्जी

कई बार ऐसा भी होता है कि बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करने से एलर्जी होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ज्यादा मेहंदी का इस्तेमाल स्कैल्प में खुजली का कारण बनता है जिसके कारण कई बार एलर्जी भी हो जाता है।

बालों का झड़ना

ऐसा जरूरी नहीं है कि हर किसी के लिए मेहंदी का इस्तेमाल फायदेमंद ही हो। कई लोगों के लिए मेहंदी नुकसानदायक भी होता है। यदि आप रेगुलर मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मेहंदी के चलते बाल रूखे हो जाते हैं और जब आप कंघी करते हैं तो बाल टूटने लगते हैं। ऐसी परिस्थिति में या तो आप मेहंदी का इस्तेमाल ना करें, या फिर महीने में एक से दो बार ही करें।

बालों के अलावा मेहंदी के और भी कई साइड इफेक्ट हैं

  1. मेहंदी जब आंखों के संपर्क में आती है तो आंखों से पानी आने की समस्या होने लगती है, साथ ही आंखें लाल भी होने लगती हैं। इसलिए मेहंदी लगाने से पहले ध्यान रखें की वह आंखों में ना जाएं।
  2. बालों में मेहंदी लगाने के बाद शैंपू और कंडीशनर से धोना बिल्कुल भी ना भूलें। ऐसा करना आपके बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा।

सफेद बालों के लिए मेहंदी

मेहंदी और मेथी के दाने 

एक कटोरी में 3 चम्मच मेथी के दाने रातभर भिगोकर रखें. अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसके बाद 4 कपूर लें और उसे पीसकर 3 चम्मच के करीब मेहंदी पाउडर (Mehendi Powder) में मिला लें. इसमें पानी डालें और मेथी का पेस्ट डालें. अच्छे से मिलाने के बाद बालों पर लगाने के लिए मेहंदी तैयार है. इसे बालों पर एक घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें. बाल काले होने में असर दिखेगा. 

मेहंदी और इंडिगो 

इंडिगो का पाउडर बाजार में आसानी से मिल जाता है. इस पाउडर के इस्तेमाल से आप बालों पर गहरा काला रंग देख सकेंगे. मेहंदी में इसे मिलाने के लिए बराबर मात्रा में मेहंदी और इंडिगो का पाउडर (Indigo Powder) लें और मिक्स कर लें. इसमें 2 से 3 चम्मच कॉफी पाउडर लेकर मिलाएं. पानी डालें और पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को बालों पर 2 से 3 घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. बालों पर गहरा काला रंग दिखने लगेगा. 

मेहंदी और आंवला 

सफेद बालों को काला बनाने के लिए मेहंदी को इस तरह से भी लगाया जा सकता है. काली चाय लेकर पका लें. इसमें मेहंदी पाउडर डालें, नींबू का रस निचोड़ें, आंवला पाउडर डालें और थोड़ा कॉफी पाउडर (Coffee Powder) मिला लें. इस मिश्रण में अंडे का पीला भाग भी मिलाया जा सकता है. पेस्ट तैयार करें और इसे बालों पर 3-4 घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. आपको सफेद बाल काले नजर आने लगेंगे. 

मेहंदी को कितनी देर सिर पर लगाए रखना चाहिए ?

मेहंदी को सिर पर देर तक लगाए रखने के नुकसान जानने के बाद आप  ज़रूर सोच रहे होंगे कि आप को कितनी देर तक बालों पर मेहंदी को लगाना चाहिए. ऐसे में हम आपको बता दें कि बालों को कलर करने के लिए सिर्फ एक से डेढ़ घंटा ही काफी होता है. कभी भी इससे ज्यादा समय तक बालों पर मेहंदी को ना लगाएं. इससे फायदे के बजाय आपको नुकसान भी पहुंच सकता है.

Back to top button