x
लाइफस्टाइल

ये हैं वो कारण जिसकी वजह से महिलाओं में कम हो जाती है यौन इच्छा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एक महिला की यौन इच्छा में समय के साथ कई बदलाव होते हैं। खासकर बढ़ती उम्र में उनकी यौन इच्छा में कमी देखी जा सकती है। लेकिन सिर्फ उम्र ही कारण नहीं होता है। एक और चीज है जिसके चलते महिलाओं की सेक्स में दिलचस्पी कम होने लगती है। इस बात पर स्कॉटडेल के शोधकर्ताओं ने एक स्टडी की है। इस स्टडी में लेखक और मेयो क्लिनिक में मेडिसिन की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जुलियाना क्लिंग ने इस टॉपिक पर कई दिलचस्प बातें बताई।

– डॉक्टर क्लिंग की माने तो महिलाओं की यौन इच्छा का कनेक्शन उनकी नींद से होता है। इस स्टडी के मुताबिक यदि कोई महिला बढ़ती उम्र में भी अपनी यौन इच्छा बढ़ाना चाहती है तो उसे पर्याप्त नींद लेना चाहिए। इस स्टडी में शोधकर्ताओं ने पाया कि जो महिलाएं अच्छी नींद नहीं लेती हैं उनमें यौन समस्याएं होने के चांस डबल हो जाते हैं। उनकी यौन इच्छा या उत्तेजना भी कम हो जाती है।

यह स्टडी 3,400 से अधिक महिलाओं पर हुई है जिनकी उम्र 53 साल थी। इनमें से 75 प्रतिशत महिलाओं को अच्छे से नींद लेने की आदत नहीं थी, वहीं 54 प्रतिशत महिलाओं को कोई न कोई यौन समस्या भी थी। इस स्टडी में महिलाओं से उनकी सेक्स लाइफ से जुड़ी कई बातें पूछी गई। इस दौरान पता चला कि अच्छी नींद न लेने वाली महिलाओं में यौन इच्छा की कमी ज्यादा थी।

– HSDD महिलाओं में बहुत आम है. जिन महिलाओं में ये डिसऑर्डर होता है वो किसी भी तरह की फिजिकल इंटीमेसी (Physical Intimacy) में दिलचस्पी नहीं लेती हैं. इस तरह की समस्या से तनाव भी होने लगता है. यहां तक की इसकी वजह से कपल्स के बीच दूरियां भी आने लगतीं हैं.

क्यों होती है ये बीमारी- आमतौर पर मेनोपॉज (Menopause) के बाद महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. कभी-कभी किसी बीमारी या दवाइयों की वजह से भी ये डिसऑर्डर होने लगता है. इसके अलावा तनाव या डिप्रेशन की वजह से भी महिलाओं में यौन इच्छा की कमी आ सकती है. प्रेग्नेंसी, बच्चा होने के बाद की स्थिती या फिर पार्टनर के साथ खराब रिश्ते भी इसकी एक वजह हो सकते हैं. हालांकि हर बार ये लक्षण HSDD के संकेत नहीं होते हैं.

Back to top button