x
भारतराजनीति

Lok sabha elections 2024 : बीजेपी से बेटे का टिकट कटने पर BJP सांसद मेनका गांधी ने दिया ये बयान -जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः बीजेपी सांसद वरुण गांधी के टिकट कटने के बाद उनकी मां और बीजेपी सांसद मेनका गांधी का बयान सामने आया है। मेनका ने कहा है कि वह बहुत खुश है क्योंकि वह बीजेपी में हैं। इसके लिए मेनका ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद भी दिया। ‘वरुण गांधी अब क्या करेंगे?’ इस सवाल के जवाब में मेनका ने कहा कि ये तो उनसे पूछें कि वह क्या करना चाहते हैं। हम चुनाव के बाद इस पर विचार करेंगे। अभी समय है।

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट कटा

बता दें कि बीजेपी ने बीते 24 मार्च को अपनी एक और सूची जारी की थी. इसमें 13 उम्मीदवार घोषित किए गए थे. पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर पीडब्ल्यूडी के मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया था. इसके अलावा मेनका गांधी का टिकट सुलतानपुर से बरकार रखा गया था. पीलीभीत में अब नामांकन खत्म हो चुका है.

मेनका ने क्या कहा?

मेनका गांधी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं बीजेपी में हूं। मुझे टिकट देने के लिए मैं अमित शाह, पीएम मोदी और जेपी नड्डा को धन्यवाद देती हूं। टिकट की घोषणा बहुत देर से की गई, इसलिए दुविधा थी कि मुझे कहां से लड़ना चाहिए। पीलीभीत से या सुल्तानपुर। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब जो फैसला लिया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मैं सुल्तानपुर वापस आई क्योंकि इस जगह का एक इतिहास है कि सुल्तानपुर में कोई भी सांसद दोबारा सत्ता में नहीं आया। टिकट मिलने के बाद यह उनका सुल्तानपुर का पहला दौरा था। मेनका जिले के अपने 10 दिवसीय दौरे पर वह पूरे लोकसभा क्षेत्र के 101 गांवों का दौरा करेंगी।

खुश हूं सुल्तानपुर वापस आई हूं

शहर स्थित पयागीपुर में बीजेपी ऑफिस पर पत्रकारों से बात करते हुए मेनका गांधी ने कहा मैं अमित शाह, पीएम मोदी और नड्डा जी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे टिकट दिया। ये टिकट समय के बाद आया इसलिए कि पार्टी में दुविधा थी मैं कहां से लडूं। पहले वाली (पीलीभीत), सीट से या यहां (सुल्तानपुर) से, अभी जो उन्होंने फैसला किया मैं आभारी हूं। मेनका गांधी ने कहा मैं बहुत खुश हूं सुल्तानपुर वापस आई हूं। क्योंकि सुल्तानपुर का इतिहास रहा है कोई एमपी वापस नहीं आता। एक के अलावा,डीबी राय वापस आए थे।

वरुण ने जनता के नाम लिखा था भावुक संदेश

दरअसल बीजेपी ने इस बार पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है। बीजेपी ने पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी के बजाए जितिन प्रसाद को टिकट दिया है। हालही में वरुण गांधी ने पीलीभीत की जनता के नाम एक भावुक संदेश लिखा था। उन्होंने कहा था कि आपका प्रतिनिधि होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैंने हमेशा अपनी पूरी क्षमता से आपके हितों के लिए आवाज उठाई है।वरुण गांधी ने अपने पत्र में कहा था कि अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है। मुझे वो 3 साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है जो अपनी मां की उंगली पकड़कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था, उसे कहां पता था एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले समाप्त हो रहा हो, पर पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता।

ढाई लाख से अधिक वोटों से जीते थे वरुण

2019 के लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी ने पीलीभीत में ढाई लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. चुनाव में उन्हें 704,549 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर सपा उम्मीदवार हेमराज वर्मा थे जिन्हें 4,48,922 वोट मिले थे. इससे पहले 2014 में जब मेनका गांधी इस सीट से मैदान में थीं तब उन्होंने 3 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी.

‘मैं संभालूगी प्रचार की कमान’

मेनका गांधी से सवाल हुआ कि वरुण के टिकट कटने के बाद कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी आ रही थी वे रायबरेली अमेठी से लड़ सकते हैं इस पर मेनका ने कहा मैं इस पर टिप्पणी करूंगी ही नहीं। उन्होंने कहा हम लोग ये विषय को छोड़ दें। वरुण के उनके कैंपेन में नहीं पहुंचने पर उन्होंने कहा वरुण और उसकी पत्नी को तेज वायरल है। साथ ही मेरी समधन को हार्ट अटैक आया है इसलिए वो नहीं आ पा रहे हैं। इस बार मैं और पार्टी चुनावी कमान संभालेगें।

मेनका गांधी सुल्तानपुर से हैं उम्मीदवार

बीजेपी सांसद मेनका गांधी अभी अगले दस दिनों तक सुल्तानपुर में रहेंगे और लोगों से जनसंपर्क करेंगी. बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि मां मेनका गांधी के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए वरुण गांधी पहुंचेंगे. लेकिन पहले दिन ऐसा कुछ नजर नहीं आया. जिसके बाद मीडिया से वरुण गांधी से जुड़ा सवाल उनसे पूछा.

वादे नहीं काम करने में करती हूं विश्वास

उन्होंने कहा इस बार बचे हुए कामों को पूरा करना मेरा पहला उद्देश्य है।मेरी पहली प्राथमिकता सुल्तानपुर चीनी मिल को जीर्णोद्धार करने की है। मैं वादे नहीं काम करने में विश्वास करती हूं। वही पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मेरे प्रथम आगमन पर जिस तरह से सुल्तानपुर के पार्टी पदाधिकारी और आम जनता ने मेरा स्वागत किया है वह उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं।उन्होंने कहा मैंने पिछले पांच सालों में सबका ख्याल रखा है। आगे भी हमारी प्राथमिकता लोगों की दुख-दर्द को बांटने और विकास करने की होगी। मेरी जीत व्यक्तिगत नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत होगी। मैं भरपूर मेहनत करूंगी जो आप मांगेंगे पूरा करुगी।

.

Back to top button