Close
ट्रेंडिंगभारत

कैसी रही तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल की पहली रात

नई दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में पहली रात कटी. सीएम केजरीवाल को तिहाड़ में विचाराधीन कैदी संख्या 670 दी गई है. उन्हें सोमवार रात जेल में घर से आया हुआ खाना दिया गया. सूत्रों का कहना है कि सीएम केजरीवाल को जेल में बेचैनी हो सकती है, क्योंकि उनके लिए यहां एक नई जगह है. दरअसल उन्हें तिहाड़ के जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर 3 में रखा गया है. यहां एक छोटी सी बैरक है, जो लगभग 14 फूट लंबा और 8 फूट चौड़ा है. इसी में टॉयलेट भी बना हुआ है. ऐसे में वहां पर रहना, खाना और सोना इतना आसान नहीं होता है, इसलिए नींद भी सही तरीके से नहीं आ पाती है.

लगभग 10 साल बाद एक बार फिर तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगभग 10 साल बाद एक बार फिर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की सलाखों के पीछे हैं. इस बार हाई सिक्योरिटी वाले खतरे को देखते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल के लिए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गए हैं. सीसीटीवी के अलावा सेल के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं इस बार केजरीवाल मुख्यमंत्री के रूप में जेल भेजे गए है. दिल्‍ली की शराब नीति (Delhi Liquor Policy Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में रखा गया है.

तीसरी बार तिहाड़ जेल गए हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार तिहाड़ जेल नहीं गए हैं. वह तीसरी बार तिहाड़ जेल पहुंचे हैं. जेल सूत्रों का कहना है कि इससे पहले केजरीवाल दो बार जेल आए हैं.साल 2011 में जब लोकपाल के मुद्दे को लेकर अन्ना हजारे आंदोलन कर रहे थे, तब अन्ना के साथ जेल गए थे. वहीं, मई 2014 में भाजपा नेता नितिन गडकरी की ओर से दायर मानहानि के एक मामले में दूसरी बार उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था. तब केजरीवाल को जेल संख्या चार में रखा गया था.

केजरीवाल स्वयं जल्दी उठ गये

केजरीवाल स्वयं जल्दी उठ गये. उन्हें 6:40 बजे नाश्ता और चाय दिया गया. डायबिटीज़ को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल को शुगर सेंसर और ग्लूकोमीटर, इसबगोल, ग्लूकोज, और अचानक सुगर कम होने पर जेल सुप्रिटेडेंट को टॉफ़ी देने को कहा गया है. दोपहर के भोजन के बाद, उन्हें दोपहर 12 बजे अपने सेल में वापस जाना होगा और दोपहर 3 बजे तक वहीं रहना होगा.इसके अलावा उन्हें एक आइसोलेशन रूम देते हुए टेबल-कुर्सी भी मुहैया कराई गई है. दिल्ली के सीएम को एक आइसोलेशन रूम देते हुए तीन किताबें रखने के लिए एक टेबल और एक कुर्सी मुहैया कराई गई.

हर दिन पत्नी-बच्चों सहित 6 लोगों से मिल सकेंगे केजरीवाल

तिहाड़ जेल में उन्हें प्रतिदिन 6 आगंतुकों से मिलने की इजाजत होगी. इसके लिए उन्होंने पत्नी और बच्चों के अलावा 3 अन्य लोगों के नाम लिखकर दिए हैं. इसके अलावा कोर्ट ने उन्हें मांगी गई तीन पुस्तकें अपने साथ जेल ले जाने की अनुमति दी. इसके अलावा उनकी डायबटीज़ की बीमारी को देखते हुए घर का खाना खाने की अनुमति दी गई है. वह जेल में अपना कंबल, गद्दा और तकिया ले जा सकेंगे. वह अपना चस्मा और धार्मिक लॉकेट भी अपने साथ रख सकेंगे.

Back to top button