x
विश्व

Moscow Terror Attack: मॉस्को के कंसर्ट हॉल में ताबड़तोड़ गोलीबारी,आतंकियों ने इस तरह बरपाया कहर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः रूस की राजधानी मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुई रूह कंपा देने वाली आतंकी वारदात ने लोगों को हिला कर रख दिया. इस हमले में 70 लोगों के मारे जाने और लगभग 145 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. इस जघन्य अपराध की जिम्मेदारी कथित रूप से इस्लामिक स्टेट ने ली. ये हमला उस वक्त हुआ जब कॉन्सर्ट हॉल में रूस का मशहूर रॉक बैंड पिकनिक की परफॉर्मेंस देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठी हुई थी और तभी सेना की वर्दी में आए बंदूकधारी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं.

मॉस्को के कंसर्ट हॉल में ताबड़तोड़ गोलीबारी

रूस के मॉस्को में एक समारोह स्थल पर कई बंदूकधारियों ने भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इस हमले में 70 लोगों की मौत की जानकारी रूसी अधिकारियों ने दी है, वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मॉस्को आतंकी हमले में वह थिएटर जलकर राख हो गया, जहां कंसर्ट चल रहा था. पिकनिक रॉक बैंड के एक म्यूजिक कंसर्ट से पहले क्रास्नोगोर्स्क में क्रोकस सिटी हॉल पर हुए हमले के बारे में जानकारी सामने आई है.

सेना की वर्दी पहनकर पहुंचे आतंकी

रूसी समाचार आउटलेस्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने बम फेंके, जिससे हॉल में भीषण आग लग गई। जिस समय हमला हुआ, तब 6000 लोग मौजूद थे। वहीं इमारत से बाहर का वीडियो आया, जिसमें आसमान में धुएं का गुबार दिख रहा है। सड़क पर दर्जनों फायर ट्रक, एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां पहुंचीं। यह हमला तब हुआ जब प्रसिद्ध रूसी रॉक बैंड पिकनिक का संगीत सुनने के लिए भीड़ जमा हुई थी। आतंकियों ने एके-47 से गोलियां बरसाई। चश्मदीदों का कहना है कि सेना की वर्दी में यह लोग हॉल में घुसे थे।

आतंकियों ने बमबारी के साथ-साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हॉल में आतंकियों ने बमबारी के साथ-साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद हॉल में आग लग गई और इलाका धुआं-धुआं हो गया. मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि गोलियों की तड़तड़ाहट हो रही थी, हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई थी और लोग एक दूसरे का सिर कुचलते हुए भाग रहे थे. वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर सेना की वर्दी में आए थे.

हमलावरों ने कपड़ों में छिपाई पहचान

मॉस्को हमले के एक प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि पिकनिक रोक बैंड का कंसर्ट शुरू होने से कुछ मिनट पहले अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. कंसर्ट में मौजूद एलेक्सी नाम के एक शख्स ने बताया कि वहां चीख-पुकार मच गई और सब घबरा गए.

चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, एक चश्मदीद प्रमोव ने बताया, “वहां पर गोलियों की बौछार हो रही थी. गोलियों की आवाज सुनकर हम सभी लोग उठे और कॉरिडोर की ओर बढ़ने की कोशिश की. लोग घबराकर भागने लगे और एक-दूसरे से टकराने लगे. कुछ लोग इस हबड़ातबड़ी में गिर गए और उन्हें कुचलते हुए लोग निकल रहे थे.”म्यूजिक प्रोड्यूसर एलेक्सी ने कहा, “रॉक कॉन्सर्ट के शुरू होने से पहले मैं अपनी सीट पर बैठने ही वाला था कि गोलियों की आवाज आने लगी. मैं तभी समझ गया कि ये ऑटोमैटिक फायरिंग हो रही है और ये आतंकी हमला है.” वहीं एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि वहां पर बहुत ही भारी भीड़ थी और लोग एक दूसरे के सिर पर पैर रखकर निकल रहे थे.

घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस आतंकी हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच लड़की की डरावनी आवाज भी सुनाई दे रही. जिसमें वो कह रही है कि उन लोगों ने हॉल में गोलीबारी शुरू कर दी है. ये लोग असॉल्ट राइफल से फायरिंग कर रहे हैं. वहीं एक अन्य लड़की ने बताया कि वो खुद के बचान के लिए बाथरूम में घुस गई.

भगदड़ और बचाव

इमरजेंसी सिचुएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि फायर सर्विसेट ने कंसर्ट हॉल से करीब 100 लोगों को बाहर भागने में मदद की.TASS न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कंसर्ट हॉल से पिकनिक रोक बैंड ग्रुप के सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.कंसर्ट हॉल की छत पर फंसे लोगों के लिए भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

रूस कर रहा हमलावरों की तलाश

अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की तलाश शुरू कर टेटेरिज्म इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है.UN और अमेरिका ने मॉस्को में हुए हमले की निंदा की, रूस के 2022 के आक्रमण के बाद से यूक्रेन का पक्ष लेने वाले यूरोपीय संघ और अन्य पश्चिमी देशों ने भी इस हमले पर दुख जताया.ISIS की तरफ से जारी एक बयान में कंसर्ट हॉल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली गई है. हालांकि इस हमले के लिए रूस ने तुरंत किसी को दोषी नहीं ठहराया था. रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कहा था कि इस हमले में शामिल पाए जाने वाले यूक्रेनी नेताओं को खत्म कर दिया जाएगा.

चेतावनी और कट्टरपंथी हमलों की ब्लैक हिस्ट्री

अमेरिकी दूतावास ने मॉस्कों में हुए हमले से दो हफ्ते पहले ही इसकी चेतावनी दे दी थी. उसने कहा था कि चरमपंथी मॉस्को कंसर्ट समेत अन्य मूहिक समारोहों को निशाना बना सकते हैं.रूसी अधिकारियों ने 3 मार्च को ऐलान किया था कि काकेशस क्षेत्र के एक छोटे से मुस्लिम-बहुल गणराज्य इंगुशेटिया में एक ऑपरेशन में छह संदिग्ध ISIS के लड़ाके मारे गए थे. रूस पिछले दिनों भी इस्लामी उग्रवादियों के हमलों का निशाना रहा, लेकिन बिना किसी क्लियर राजनीतिक संबंध के बड़े पैमाने पर हत्याएं भी हुई.

अमेरिका ने दी थी वॉर्निंग

अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने शुक्रवार की शाम एक बयान में इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सरकार को रूस में एक योजनाबद्ध आतंकी हमले की जानकारी मिली थी। इसमें एक बड़े समारोह को निशाना बनाया जा सकता था, जिसमें संगीत कार्यक्रम शामिल था। इस कारण विदेश विभाग ने रूस में रह रहे अमेरिकियों के लिए एक सार्वजनिक सलाह जारी की।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अमेरिकी सरकार की लंबे समय से चेतावनी देने वाली नीति है, जिसके तहत रूसी अधिकारियों से भी यह साझा किया गया था।’

Back to top button