x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की तस्वीरें आईं सामने -फोटो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के पावर कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो गए हैं। बीते लंबे समय तक डेटिंग के बाद यह जोड़ा अपने रिश्ते को अगले पड़ाव तक लेकर आ गया है। शादी की रस्में हरियाणा के मानेसर के होटल आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में हुई हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन में काफी धूम देखने को मिली। वहीं अब दोनों के शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

View this post on Instagram

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

शादी की तस्वीरों

शादी की तस्वीरों को कीर्ति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया. तस्वीरों में पुलिक ग्रीन कलर के शेरवानी में रॉयल अंदाज में सजे दिखे तो वहीं उनकी दुल्हन कीर्ति पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में बेहद प्यारी दिख रही हैं. दोनों के चेहरे पर एक दूजे के होने की खुशी साफ नजर आई.तस्वीरों पर कैप्शन देते हुए कीर्ति खरबंदा ने एक खूबसूरत कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, “गहरे नीले आकाश से, सुबह की ओस को. निम्न और उच्च के माध्यम से, यह केवल आप पर है. आरंभ से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, यह तुम्हें ही होना है..निरंतर, लगातार, लगातार, आप”.

फैंस की ढेर सारी शुभकामनाएं

पुलकित और कृति को सोशल मीडिया पर फैंस की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आखिर वर्षों की डेटिंग सफल हो गई है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कृति और पुलकित को शादी की ढेर सारी बधाई। दोनों का साथ हमेशा बना रहे। दोनों ने यह काफी अच्छा फैसला लिया है।’ एक और यूजर ने लिखा,’ कृति दुल्हन के रूप में कितनी प्यारी लग रही हैं। पुलकित भी किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे हैं।’

शादी के पहले दोनों की प्री वेडिंग प्रोग्राम्स

शादी के पहले दोनों की प्री वेडिंग प्रोग्राम्स भी काफी धमाकेदार रहे. 14 मार्च को मेहंदी और संगीत का प्रोग्राम था. पुलकित और कीर्ति दोनों ही इस दौरान बेहद प्यारे लग रहे थे और फैंस उसके लुक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे.पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी में शानदार मेन्यू तैयार किया गया है। इसमें, दिल्ली के मशहूर चाट से लेकर देशभर के मशहूर व्यंजनों को शामिल किया गया था। मेन्यू में अकेले दिल्ली शहर के छह अलग-अलग मशहूर स्थानों के चाट शामिल थे। इसके अलावा मेहमानों को कोलकाता, वाराणसी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के मशहूर व्यंजन भी परोसे गए ते।

Back to top button