x
भारत

भारत सरकार ने लगाया 23 खतरनाक नस्लों के कुत्ते पर बैन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पालतू जानवरों के हमलों की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटवीलर और मास्टिफ्स सहित 23 नस्लों के आक्रामक कुत्तों (Aggressive Dogs) की ब्रिकी और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी निर्देश, लोगों को पालतू जानवरों के रूप में 23 नस्लों के कुत्तों (23 Dog Breeds) को रखने पर पाबंदी लगाते हैं. इतना ही नहीं केंद्र ने यह निर्देश भी दिया है कि जिनके पास इनमें से किसी भी नस्ल का पालतू कुत्ता है उनका आगे प्रजनन न कर पाने की व्यवस्था की जानी चाहिए.

देश में विदेशी ब्रीड वाले डॉग के शिकार बने लोगों

देश में विदेशी ब्रीड वाले डॉग के शिकार बने लोगों के वीडियो तेजी से वायरल हुए. भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेरी मंत्रालय को लगातार शिकायतें मिल रही थीं.ताजा मामला दिल्ली का है.यहां एनडीएमसी इलाके में विदेशी ब्रीड के डॉग ने मासूम बच्ची पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.डेरी मंत्रालय ने एनिमल हस्बैंड्री कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई। कमिटी में अलग-अलग संगठनों और एक्सपर्ट को शामिल किया गया.कमिटी ने जिन विदेशी ब्रीड के डॉग को चिन्हित किया, उनमें पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग, रोटवीलर सहित 24 विदेशी ब्रीड के डॉग को प्रतिबंधित श्रेणी में डाला गया है.इन्हें बैन डॉग कहा गया है.अब इनमें से किसी भी ब्रीड के डॉग का इंपोर्ट, ब्रीडिंग और देश में खरीद-फरोख्त अवैध होगी.

पैनल ने कुत्तों की 23 नस्लों का पता लगाया

पैनल ने कुत्तों की 23 नस्लों का पता लगाया है जिसमें मिक्स और क्रॉस ब्रीडिंग भी शामिल है, जो इंसानों की जिंदगी के लिए आक्रमक और खतरनाक साबित हो सकते हैं. पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोअरबोएल कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग और कोकेशियान शेफर्ड डॉग उन नस्लों में से हैं जिन्हें केंद्र से प्रतिबंधित करने की मांग की गई है. अन्य नस्लों में दक्षिण रूसी शेफर्ड, टॉर्नजैक, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग, कैनारियो, अकबाश डॉग, मॉस्को गार्ड डॉग, केन कोरसो और बैनडॉग शामिल है.

Back to top button