x
बिजनेस

महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी,जानिए किन्हें मिलेगा लाभ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (10 मार्च, 2024) को छत्तीसगढ़ की महिलाओं को बड़ी सौगात दी. उन्होंने महतारी वंदन योजना की शुरुआत करते हुए इस स्कीम की पहली किस्त जारी की. योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए 70 लाख से अधिक महिलाओं को 700 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में जाएंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 1 करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी है. यह एक बड़ी आर्थिक शक्ति बन गई है. हमने संकल्प कर लिया है कि देश की अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे. गर्भवति महिलाओं को 5 हजार रुपये की मदद मिल रही है. हर घर में आज महिलाओं के लिए इज्जत घर है. बीजेपी ने अपने वादा पूरा किया है. बीजेपी सरकार के बनने के कम समय में महतारी योजना का वादा पूरा हुआ है. हमने गारंटी दी थी कि 18 लाख पक्के घर बनाएंगे. सरकार बनने के दूसरे दिन ही काम शुरू कर दिया गया. किसानों को 2 साल का बकाया बोनस मिला. धान खरीदी का वादा भी सरकार ने पूरा किया है.

प्रचार सामग्री प्राप्त करने के लिए महिलाओं भरी भीड़ लगी है.बड़ी तादात में आये जनसमुदाय ने पुस्तकों का अवलोकन करने के बाद कहा कि विष्णुदेव सरकार ने अल्प समय में ही जनहित कारी फैसले लेकर उनका क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया है.इससे आम लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है.राज्य सरकार ने शपथ के दूसरे दिन ही प्रदेश के 18 लाख गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये हैं.अटल जी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के मौके पर प्रदेश के किसानों को धान उपार्जन के दो साल के अंतर की राशि किसानों के खाते में अंतरित की है.

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले कई पार्टियां कई बड़े-बड़े वादे करती हैं. वे आपके लिए आसमान से तारे तोड़कर लाने का वादा करते हैं, लेकिन बीजेपी जैसी साफ इरादों वाली पार्टी वादे पूरे करती है. उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार बनने के बाद हमने ‘महतारी वंदना योजना’ का वादा पूरा किया. मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी टीम को बधाई देता हूं.प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के जीवन में बदलाव लाया है. एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं. अब हमने 3 करोड़ को ‘लखपति दीदी’ बनाने का संकल्प लिया है.

Back to top button