x
टेक्नोलॉजीबिजनेस

इस देश ने Google पर लगाया 4,400 करोड़ का जुर्माना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – गूगल और फ्रांस के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। Google पर फ्रांस में 500 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया है। फ्रांस ने Google पर पब्लिशर्स के साथ विवाद के मामले में कॉपीराइट कानून के उल्लंघन का दोषी बताते हुए ये कार्रवाई की है। फ्रांस कंपटीशन रेगुलेटर ने Google पर 500 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाते हुए कहा कि दिग्गज टेक कंपनी को पब्लिशर्स के समाचार उपयोग करने के बदले भुगतान करना होगा।

फ्रांस के एंट्रीट्रस्ट वॉचडॉग ने Google को अस्थायी तौर पर उन आदेशों को ना मानने का दोषी करार दिया है, जिसके तहत फ्रांस के न्यूज पब्लिशर्स को उनके कंटेंट का इस्तेमाल करने के बदले Google को मुआवजा देना है। इस मामले में अमेरिकी टेक कंपनी Google को दो महीने का वक्त दिया गया है। कंपनी को दो महीने के अंदर एक प्रस्ताव पेश करके बताना होगा कि आखिर वो न्यूज एजेंसियों और पब्लिशर्स को उनके कंटेंट के बदले मुआवजा कैसे देगा। अगर Google दो महीने में यह करने में फेल रहा तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से 900,000 यूरो (करीब 1 मिलियन डॉलर) का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा। Google ने इस कार्रवाई को निराशाजनक बताया है. गूगल ने कहा है, कुछ पब्लिशर्स के साथ एक समझौता करने के कगार पर है।

Back to top button