x
बिजनेस

Apple Store के एक महीने का किराया है इतना जानकर चौंक जाएंगे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत में पहला एप्पल स्टोर खुल चुका है. बीते दिनों मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में यह स्टोर खोला गया. इस स्टोर के उद्घाटन के लिए Apple के सीईओ टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) भारत आए हुए थे और उन्होंने ही स्टोर का गेट खोलकर उद्घाटन किया. बता दें कि इस स्टोर का नाम Apple BKC रखा गया है. टिम कुक का यह स्टोर एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में है.

वहीं मुंबई में खुले पहले स्टोर का एक-एक कोना लोगों का दिल जीत रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस एक स्टोर का महीने का किराया किसी 2 बीएचके फ्लैट की कीमत से भी ज्यादा है. वहीं अंबानी फैमिली के मॉल में खुले इस स्टोर के महीने का किराया जाकर कई लोगों को झटका लगने वाला है. एग्रीमेंट के मुताबिक, 3 साल के अंतर में किराए की तय राशि को 15 फीसदी बढ़ा दिया जाएगा.वहीं स्टोर का किराया हर तीन साल में 15 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा और कंपनी पहले तीन वर्षों के लिए 2 प्रतिशत रेवेन्यू शेयर योगदान के साथ 42 लाख रुपये का महीने का किराया देगी.

एप्पल के सीइओ टिम कुक ने बीते दिन स्टोर का उद्घाटन किया है. वहीं इस स्टोर के खुलने के साथ ही टिम कुक ने खुद गर्मजोशी से ग्राहकों का स्वागत किया. वहीं कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर सीइओ टिम कुक के साथ तस्वीरें शेयर की, जो वायरल हो रही हैं. एप्पल स्टॉर के लॉन्च मौके पर एक्ट्रेस मौनी रॉय पति के साथ पहुंचीं थीं. जबकि इस इवेंट में माधुरी दीक्षित, अरमान मलिक, नेहा धूपिया, बोनी कपूर और अरमान मलिक नजर आए थे.

Back to top button