Close
बिजनेस

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का आखिरी मौका,बचे हैं केवल इतने दिन

नई दिल्ली – यदि आपका भी आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो आपको इसे अपडेट कराना होगा। अब आधार कार्ड को अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2024 तय की गई है। इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2023 थी लेकिन बाद में सरकार ने इसे आगे बढ़ा दिया। तो अब आपके पास महज 7 दिन बचे हैं।

फ्री आधार अपडेट करने की डेडलाइन खत्म होने वाली है।ऐसे में UIDAI की इस फैसिलिटी का लाभ उठाना चाहते हैं तो जलद् इस काम को पूरा कर लें।UIDAI ने नागरिकों को 14 मार्च, 2024 तक मुफ्त में आधार अपडेट करने की सुविधा प्रदान की है। इसके बाद आपको किसी भी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए शुल्क देना होगा।UIDAI ने आधार से जुड़े फ्रॉड के मामलों पर रोक लगाने के लिए 10 साल या उससे पुराने आधार को अपडेट करने की सलाह दी है।

मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें।अब सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। इसके कुछ दिनों बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।

Back to top button