x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एल्विश यादव की एक बार फिर बढ़ी मुश्किलें, गुरुग्राम में यूट्यूबर से मारपीट करने पर केस दर्ज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ मिलकर एक लड़के के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें

वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि एल्विश यादव कुछ साथियों के साथ Maxtern नाम से मशहूर यूट्यूबर को पीट रहे हैं. पीड़ित यूट्यूबर की शिकायत के बाद एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम थाने में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी एल्विश के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. उनका नाम एक रेव पार्टी में सामने आया था, जहां कथित तौर पर सांप और उसके जहर से संबंधित मामले में उनपर आरोप लगाए गए थे.

एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम में यूट्यूबर से मारपीट करने पर केस दर्ज

एल्विश यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, यू्ट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) ने एल्विश पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. उनका ये भी कहना है कि वो अकेले थे और एल्विश बहुत सारे लोगों के साथ आए थे.

एल्विश के खिलाफ किया था पोस्ट

दरअसल, हाल ही में सागर ने एल्विश के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. उसके बाद उनके पोस्ट पर जवाब देते हुए एल्विश ने कहा था कि ‘भाई तू दिल्ली ही रहता है, सोचा याद दिला दूं.’ बाद में सागर ने व्हाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसके अनुसार एल्विश यादव ने उन्हें गुरुग्राम बुलाया था.मारपीट का वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी के साथ फैल गया. उसके बाद एल्विश का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना लगा और अब उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है.

पीड़ित यूट्यूबर का क्या है आरोप?

उधर, Maxtern नाम से फेमस यूट्यूबर सागर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उन बेरहमी से हमला किया गया और मारपीट की गई. उन्होंने आरोप लगाया है कि एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी. सागर ठाकुर ने बताया कि सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन, जब मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गया तो SHO ने इसे आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत दर्ज किया. दुर्भाग्य से ये जमानती धाराएं हैं और हत्या के प्रयास के स्पष्ट सबूत के बावजूद कोई गैर-जमानती धाराएं नहीं लगाई गई हैं

गैर जमानती धारा के साथ FIR की मांग

यूट्यूबर सागर ठाकुर ने गुरुग्राम पुलिस, डीसी गुरुग्राम, हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को टैग करते हुए लिखा है कि एल्विश के खिलाफ हत्या के प्रयास के लिए गैर जमानती धारा के साथ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण होता है, तो एल्विश यादव को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

सागर ठाकुर यूट्यूब पर हैं पॉपुलर

सागर ठाकुर, जिन्होंने एल्विश के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, वो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं. उनके 1 करोड़ 66 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. वो मैक्सटर्न के नाम से फेमस हैं. बहरहाल, ये कोई पहला मामला नहीं है, जब मारपीट करने को लेकर एल्विश चर्चा में आए हों. बल्कि फरवरी के महीने भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो रेस्टोरेंट में खाना खा रहे एक लड़के को थप्पड़ जड़ते दिखे थे. वो वीडियो जयपुर का बताया गया था.

एल्विश ने ऑनलाइन वीडियो जारी कर दी सफाई

वहीं मामले में एल्विश यादव ने ऑनलाइन वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी। एल्विश यादव ने कहा कि सागर ठाकुर ने पहले उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। अगर कोई भी मेरे परिवार के खिलाफ ऐसे बोलेगा तो मेरा खून खौलेगा ही। मैंने हर बार मामले को सुलझाने की कोशिश की। मैक्सटर्न ने पिछले आठ महीने मेरे खिलाफ एक्स पर अभियान चला रखा था। एल्विश ने कहा कि वह मैक्सटर्न से कॉल पर बात करना चाहते थे, लेकिन उसने उन्हें गुरुग्राम में मिलने के लिए बुलाया। जब वो मिलने के लिए स्टोर पहुंचे तो उसने पूरा कैमरा सेटअप लगाया हुआ था और मैक्सटर्न ने माइक भी लगाई हुई थी। मैक्सटर्न अकेला नहीं था, वो चार लोग थे। उसमें से कोई भी उसे बचाने नहीं आया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर सागर ठाकुर ने यूट्यूबर एल्विश यादव और उसके फैंस को टारगेट करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स शेयर किए थे. कुछ ट्वीट्स में सागर ठाकुर ने एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी की एक क्रिकेट मैच के दौरान खींची तस्वीर को शेयर किया था. जिसके बाद एल्विश यादव नाराज हो गया और सागर ठाकुर को मिलने के बहाने उसके साथ मारपीट की.

मनीषा रानी ने एल्विश यादव को किया अनफॉलो

दरअसल, मनीषा रानी ने एल्विश यादव को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. जी हां, बिग बॉस तक ने एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि- मनीषा रानी ने एल्विश यादव को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

एल्विश यादव ने जबरन की मारपीट

मैक्सटर्न ने आगे बताया- मुझे एल्विश ने मिलने के लिए कहा था। मुझे लगा कि सिर्फ बातचीत होगी। लेकिन जब वो दुकान पर आया तो उसके साथ 8-10 गुंडे थे जो नशे में थे। एल्विश मुझे पीटने लगा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा। एल्विश यादव ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की।

Back to top button