x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सांवले रंग की वजह से Sumbul Touqeer को खूब मिले ताने,अब एक्ट्रेस हैं बेहद सक्सेसफुल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बिग बॉस 16 में एकदम सिंपल सी दिखने वाली और ज्यादा ना बोलने वाली एक कंटेस्टेंट को लोगों ने काफी पसंद किया. जी हां हम बात कर रहे हैं इमली फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान की.

सुंबुल तौकीर खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने सिर्फ अपनी काबिलियत के दम पर देशभर के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई है. हालांकि, एक्ट्रेस के लिए प्यार उस समय और बढ़ गया जब वह ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनीं. यहां एक्ट्रेस का बिंदास अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. इसके बाद से सुंबुल के चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी हो गई.

हाल ही में सुम्बुल तौकीर खान ने अपने लिए एक आलीशान घर खरीदा है। उन्होंने ये भी बताया कि लोग उनके सांवले रंग को लेकर उनका मजाक उड़ाते हैं पूछते हैं इतनी काली लड़की को कैसे कास्ट कर लिया।खासतौर पर एक्ट्रेस को ‘इमली’ में काफी पसंद किया गया. हैरान करने वाली बात तो यह है कि जबरदस्त टैलेंट होने के बावजूद सुंबुल को अपने सांवले रंग की वजह से खूब ताने सुनने को मिल चुके हैं.

सुम्बुल तौकीर ने टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. आज लोग उन्हें काफी प्यार और इज्जत देते हैं. उनके फैंस भी इंस्टाग्राम पर मिलियन में हैं. लेकिन क्या आपको पता है हमेशा से ऐसा नहीं था. इमली से मशहूर हुईं सुंबुल तौकीर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सांवलेपन की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में लीड हीरोइन बनने में काफी मुश्किलें आईं.

सुम्बुल तौकीर खान, बिग बॉस 16 में जाने से पहले ही टीवी की जानी मानी एक्टर थीं। 19 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने अपने टैलेंट से काफी कुछ अचीव किया है। अभिनेत्री अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव से गुजरी हैं, लेकिन हर बार वापसी करने में सफल रही हैं। अपने सांवले रंग की वजह से सुम्बुल को काफी सुनना पड़ा है।

एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों ने उन्हें काली कहा, ताने मारे, रिजेक्शन भी मिला. सुम्बुल ने बताया था कि उनके शुरुआती दिन काफी मुश्किल थे. हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इसीलिए आज एक्ट्रेस बेहद सक्सेसफुल हैं.एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. भले ही सुम्बुल ज्यादा मेकअप ना करती हो या फिर स्टाइलिश ना दिखती हो लेकिन उनके फैंस की गिनती में कोई कमी नहीं है. आज हम एक्ट्रेस के शुरुआती दिनों के बारे में बात करेंगे.

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुम्बुल ने कहा- जब मैं मुंबई आई तो मेरी दिलचस्पी एक्ट्रेस बनने की ओर कभी नहीं थी। मेरा ध्यान डांसर बनने पर था लेकिन मेरा दिल बदल गया था। मेरे शुरुआती दिन बहुत मुश्किल थे। मैंने एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी और जब भी मैं ऑडिशन के लिए जाता थी, तो वे केवल गोरी चमड़ी वाली एक्ट्रेस चाहते थे। यह बहुत ही बुरा और अपमानजनक था।

सुंबुल का कहना है कि उन्होंने मुंबई का रुख डांसर बनने के लिए किया था, लेकिन बाद में उनका रुझान एक्टिंग की ओर भी काफी बढ़ गया. हालांकि, एक्ट्रेस जब भी ऑडिशन के लिए जातीं, उन्हें अपने सांवले रंग के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता. सुंबुल ने अब अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनका शुरुआती करियर टाइम बेहद मुश्किल था.

सुम्बुल तौकीर ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में ही कर दी थी. साल 2011 में उन्होंने सोनी टीवी के धारावाहिक चंद्रगुप्त मौर्य में शुभदा का किरदार निभाया था. इसके बाद एक्ट्रेस जोधा अकबर में मेहताब के रोल में नजर आईं थीं. सुम्बुल ने डीआईडी लिटिल मास्टर्स जैसे टीवी रियलिटी शो में भी भाग लिया है. इसके अलावा 2016 में टीवी सीरियल वारिस और 2019 में इशारों इशारों में भी काम किया है.

मेरे रंग की वजह से रिजेक्ट होना मुझे कभी पसंद नहीं आया। मेरे लिए रंग रंग मायने नहीं रखता। मुझे लगने लगा था कि अगर आप सांवली हैं, तो आप लीड हीरोइन नहीं बन सकतीं। अगर देखा जाए तो सभी हीरोइन ज्यादातर गोरी थीं। मेरे पास किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं है लेकिन मैं यहीं मानने लगी थी। लेकिन यह स्टीरियोटाइप तब टूटा जब मुझे इमली के लिए चुना गया।

इतना ही नहीं सुम्बुल तौकीर खान 2019 में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 से भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. सबसे ज्यादा एक्ट्रेस को स्टार प्लस के धारावाहिक इमली से मिलीं जिसमें उन्होंने एक इमली नाम की लड़की का ही किरदार निभाया. इसके बाद सुम्बुल को बिग बॉस 16 में देखा गया. जहां उनके फैंस को ये देखने को मिला कि सुम्बुल कितनी सिंपल और कम बोलने वाली लड़की हैं.

सुंबुल ने बताया, ‘मैंने बाल कलाकार के तौर पर ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी, लेकिन मैं जब भी किसी प्रोजेक्ट के ऑडिशन के लिए जाती थीं, तो वहां पहले फेयर स्किन वाले स्टार्स को ही चुन लिया जाता था. यह बहुत अपमानजनक लगता था. मुझे इस तरह की चीजें पसंद नहीं हैं और रंग मेरे लिए मायने नहीं रखता.’

जब मुझे इमली को लिया तो चीजें तुरंत नहीं बदलीं। लोग फोन करते थे और कहते थे “अरे कैसी लड़की को कास्ट कर लिया, काली है”। उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा था और मैं बहुत रोई भी थी लेकिन टेलीकास्ट के बाद चीजें बदलने लगीं। हमारी शुरुआती टीआरपी संख्या 2.2 थी और यह नंबर वहां से आगे ही जाते चले गए। जब तक मैं इसका हिस्सा था तब तक यह कभी नीचे नहीं गया था। लोग भूल गए कि मैं कैसी दिखती हूं, उन्होंने बस मेरे काम पर ध्यान दिया। जो लोग मुझे नापसंद करते थे वे भी मेरी तारीफ करने लगे।

सुंबुल ‘बिग बॉस 16’ से पहले ‘इमली’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ जैसे टीवी शोज और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों में भी अपनी दमदार अदाकारी दिखा चुकी हैं. उन्होंने हर किरदार में खूद को बखूबी साबित किया है.

Back to top button