x
बिजनेस

अडानी ने खेला भारती एयरटेल पर बड़ा दाँव, खरीदे भारती एयरटेल के शेयर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के स्टॉक्स खऱीदकर उसे बेलआउट करने वाले एनआरआई निवेशक राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने अब देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल के शेयर्स खरीदे हैं. जीक्यूजी पार्टनर्स ने गुरुवार को सिंगापुर की टेलीकॉम ऑपरेटर सिंगटेल से भारतीय एयरटेल के करीब 0.8 फीसदी शेयर्स 5850 करोड़ रुपये में खरीदा है. जीक्यूजी पार्टनर्स ने 1193.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सिंगटेल से ब्लॉक डील में ये शेयर्स खरीदे हैं.

राजीव जैन की कंपनी ने सिंगटेल की सब्सिडियरी पास्टेल लिमिटेड के जरिए हुई.इसके साथ ही भारती एयरटेल में सिंगटेल की हिस्सेदारी 29.8 फीसदी से घटकर 29 फीसदी रह गई है.इससे पहले सिंगटेल ने 2022 में एयरटेल में अपनी 3.3 फीसदी डायरेक्ट हिस्सेदारी बेची थी.इस टेलिकॉम कंपनी में सुनील भारती मित्तल के परिवार और सिंगटेल की हिस्सेदारी है.माना जा रहा है कि सिंगटेल ने डेटा सेंटर और आईटी सर्विसेज को फंड करने और कर्ज घटाने के लिए एयरटेल में हिस्सेदारी बेची है.साल 2022 में अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने एयरटेल में 1.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. गूगल को प्रीफेरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 734 रुपये के भाव पर शेयर दिए गए थे.भारती एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर है.

हाल ही में राजीव जैन ने कहा था कि देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के शेयर्स नहीं खरीदने का उन्हें बड़ा मलाल है. एलआईसी के पब्लिक फ्लोटिंग स्टॉक्स की संख्या कम होने के चलते वे शेयर्स नहीं कर पाए. एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी 96.5 फीसदी है. मई 2022 में सरकार ने आईपीओ के जरिए केवल 3.5 फीसदी स्टेक बेचा था. हाल फिलहाल में जीक्यूजी पार्टनर्स के अनिल अग्रवाल की वेदांता में भी हिस्सेदारी खरीदने के कयास लगाए जा रहे थे हालांकि जीक्यूजी ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था.

राजीव जैन की जीक्यूजी पार्टनर्स मार्च 2023 में उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आई जब जीक्यूजी ने हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के खुलासे के बाद औंधे मुंह गिर चुके अडानी समूह की कंपनियों के स्टॉक्स को निचले लेवल पर खरीदकर उसे बेलआउट किया और समूह की कंपनियों को लेकर बाजार में भरोसा पैदा किया. मार्च 2023 में जीक्यूजी ने अडानी समूह की चार कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया. और उनके निवेश ने कुछ ही महीने में मल्टीबैगर रिटर्न दिया.

एनआरआई राजीव जैन की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स पिछले साल उस समय सुर्खियों में आई थी जब उसने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों में 15,000 करोड़ रुपये झोंके थे.तब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आ रही थी.जीक्यूजी पार्टनर्स के पोर्टफोलियो में आईटीसी, पतंजलि फूड्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट शामिल हैं। साथ ही इस कंपनी का गौतम अडानी की छह कंपनियों में भी स्टेक है.

Back to top button