Close
बिजनेस

SBI बैंक ने Debit Card धारक के मेंटेनेंस चार्ज को बढ़ाया

नई दिल्ली – 1 अप्रैल 2024 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा.वित्त वर्ष की शुरुआत में ही कई बड़े बदलाव होते हैं.बैंक ग्राहक से डेबिट कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज लेती है. यह साल में एक बार लिया जाता है.

SBI डेबिट कार्ड की अन्य कैटेगरी पर रिवाइज एनुअल मेंटेनेंस चार्ज का एक नया सेट 1 अप्रैल से लागू होगा.मौजूदा एनुअल मेंटेनेंस चार्ज अगले महीने से कैटिगराइज्ड किया जाएगा. युवा, गोल्ड, कॉम्बो और प्लैटिनम डेबिट कार्ड जैसी विभिन्न कैटेगरी के एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक रखरखाव शुल्क 75 रुपये बढ़ा दिया गया है. डेबिट कार्ड से संबंधित रिवाइज एनुअल मेंटेनेंस चार्ज क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल और कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड, युवा, गोल्ड, कॉम्बो और प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए 1 अप्रैल से लागू होंगे. इन बदलावों के अलावा, पब्लिक लेंडर डेबिट कार्ड जारी करने और बदलने से संबंधित चार्ज में भी बदलाव करेगा.1 अप्रैल से कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए कई बदलाव लागू किए गए हैं. भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि 1 अप्रैल से कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर रिवार्ड पॉइंट्स का अक्यूम्यलेशन निलंबित कर दिया जाएगा. कुछ के लिए किराया भुगतान लेनदेन पर संचित रिवॉर्ड पॉइंट्स क्रेडिट कार्ड 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि 1 अप्रैल से कुछ क्रेडिट कार्डों के लिए हाउस रेंट पेमेंट ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड पॉइंट्स का संचय सस्पेंड कर दिया जाएगा. कुछ के लिए रेंट पेमेंट ट्रांजैक्शन पर संचित रिवॉर्ड पॉइंट्स क्रेडिट कार्ड 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे.SBI खाताधारकों को प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए 300 रुपये (न्यूनतम) का पेमेंट करना आवश्यक है, जबकि क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल और कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड जारी करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगाया जाता है.SBI अकाउंट होल्डर्स को इंटरेशनल ट्रांजैक्शन चार्ज के तहत ATM पर पूछताछ के लिए जीएसटी के साथ 25 रुपये का पेमेंट करना आवश्यक है. दूसरे अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन चार्ज में ATM कैश विड्रॉल ट्रांजैक्शन के लिए न्यूनतम 100 रुपये और लेनदेन राशि का 3.5% शामिल है.

एसबीआई क्लासिक (SBI Classic Debit Card),सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड का सालाना मेंटेनेंस चार्ज 125 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये+जीएसटी कर दिया गया है.एसबीआई का युवा (SBI Yuva Card), गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे डेबिट कार्ड का वार्षिक रखरखाव की राशि को 175 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये+जीएसटी कर दिया गया है.एसबीआई प्लैटिनम डेबिट कार्ड (SBI Platinum Debit Card) का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज में भी इजाफा हुआ है.बैंक ने इस कार्ड के मेंटेनेंस चार्ज को 325रुपये+जीएसटी कर दिया है.पहले इस कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज 250 रुपये+जीएसटी लगती थी.एसबीआई के प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड (SBI Premium Business Debit Card) के भी मेंटेनेंस चार्ज में भी वृद्धि हुई है.बता दें कि प्राइड प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज 1 अप्रैल 2024 से 425 रुपये+जीएसटी हो जाएगा.

Back to top button