x
टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुई बीवाईडी इलेक्ट्रिक सेडान, ₹41 लाख की लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – BYD India ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Seal EV लॉन्च की है.ब्रांड ने बताया है कि उसने भारत में अपनी सील ईवी 200 बुकिंग प्राप्त कर ली हैं. कंपनी का लक्ष्य अपने बिक्री और सर्विस नेटवर्क को 90 प्रतिशत बाजार तक पहुंचाना है, जिससे लोगों को भारत में ईवी तकनीक और प्रोडक्ट एक्सपीरिएंस तक पहुंच प्रदान करना है.

कार को जेनेवा मोटर शो

हाल ही में इस कार को जेनेवा मोटर शो 2024 में World Car of the Year का भी अवॉर्ड मिला था. बता दें कि 31 मार्च 2024 तक इस कार की बुकिंग्स खुली हुई हैं. कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. ये कार Dynamic, Premium और Performance वेरिएंट में मिलती है. कंपनी ने कार में 61.4 kwh और 82.5 kwh का बैटरी पैक दिया है. रेंज की बात करें तो इस कार का डायनैमिक वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 510 किमी की रेंज देता है. वहीं प्रीमियम वेरिएंट 650 किमी और परफॉर्मेंस वेरिएंट 580 किमी की रेंज देता है. कार में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसके अलावा कार में 50 लीटर का फ्रंट ट्रंक कैपिसिटी और 400 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है.

8 साल की वारंटी भी मिलेगी

अन्य फीचर्स में हीटेड/कूल्ड सीटों के साथ 8 वे पावर्ड ड्राइवर सीट, एडीएएस, 360 डिग्री कैमरा और बहुत कुछ शामिल है. BYD सील का मुकाबला Hyundai Ioniq 5 से है और इस कीमत पर यह एकमात्र कंप्टीटर है, भले ही सील एक एसयूवी नहीं है. सील को यूरो एनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त है और भारत में 31 मार्च से पहले बुक करने पर फ्री होम चार्जर दिया जाएगा, पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स और बैटरी प्लस मोटर के लिए 8 साल की वारंटी भी मिलेगी.

बुकिंग करने वाले लोगों को मिलेंगे ये फायदे

अगर ग्राहक 31 मार्च 2024 से पहले बुकिंग कर लेते हैं तो ग्राहकों को कई तरह के फीचर्स मिलेंगे. बुकिंग पॉलिसी के तहत ग्राहकों को 7 kw का होम चार्जर और इंस्टॉलेशन सर्विस मिलेगी. साथ में 3kw का पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, BYD SEAL VTOL (Vehicle to Load) मोबाइल पावर सप्लाई यूनिट, 6 साल की रोड साइड असिस्टेंस समेत कई फीचर्स मिलेंगे.

Back to top button