x
टेक्नोलॉजी

भारत में कोरोना काल में बढ़ा ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना की वजह से लोग घरों में कैद है। ऐसे में लोगों ने एंटरटेंट होने के लिए ऑनलाइन गेम का सहारा लिया। घर पर रहते हुए लोगों के बीच ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज बढ़ गया है। पिछले साल की तुलना में इस साल ऑनलाइन गेमिंग की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में 300 मिलियन लोग ऑनलाइन गेम खेल रहे थे वहीं इसमें 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके बाद इस साल ये संख्या बढ़कर 360 मिलियन हो गई है।

बढ़ा रेवेन्यू – एक रिपोर्ट की मानें तो ऑनलाइन गेमिंग से 18 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़ी है। जहां पिछले साल ये राजस्व 6,500 करोड़ रुपये था वहीं अब ये बढ़कर 7,700 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इसी के साथ उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि 2023 तक गेमिंग से रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद ये 15,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

पॉपुलर कंप्यूटर मेकर कंपनी HP ने 25 शहरों में 15-40 साल की उम्र के 1500 लोगों से बात की। जिसमें पता चला कि बहुत से लोग गेम को सिर्फ लॉकडाउन ही नहीं बल्कि लंबे समय के लिए अपना रहे हैं। साथ ही ये सामने आया है कि ऑनलाइन गेम के इस बढ़ते चलन की वजह से कंप्यूटर की डिमांड भी बढ़ गई है।

Back to top button