x
भारत

गुरुग्राम के नामी रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर की जगह दी ड्राई आइस, 5 लोगों को कैफे में होने लगी खून की उल्टियां-देखें वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः सेक्टर-90 गुरुग्राम स्थित बार एंड रेस्तरां में डिनर करने गए पांच लोगों को खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर खाना भारी पड़ गया। आरोप है कि रेस्तरां स्टाफ ने उन्हें माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आईस दे दी। इसे खाते ही पांचों लोगों के मुंह में जलन होने लगी और खून आने लगा। हालत बिगड़ने पर रेस्तरां स्टाफ ने मदद तक नहीं की। सभी खुद ही अस्पताल पहुंचे। एक महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि चार आईसीयू में हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के लिए ड्राई आईस का सैंपल लिया है।

गुरुग्राम के नामी रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर की जगह दी ड्राई आइस

ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाले अंकित कुमार निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया है कि वह शनिवार को गुरुग्राम में रहने वाले दोस्त मानिक का जन्मदिन मनाने सेक्टर-90 के एक रेस्तरां गए थे। अंकित अपनी पत्नी और एक साल की बेटी के साथ थे। जानकारी के अनुसार घटना गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित लाफोरेस्टा कैफे की थी, जहां पांच दोस्त खाना खाने गए थे। ऐसे में खाना खाने के बाद उन्होंने माउथ फ्रैशनर खाया, जिसको खाते ही सभी की तबीयत बिगड़नी शुरू हुई और खून की उल्टियां होना शुरू हो गई।घटना 2 मार्च की बताई जा रही है। जहां कैफे में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पांच लोगों को खून की उल्टी होने लगी और उनके मुंह में जलन होने लगी। उनका पूरा मुंह अंदर से कट गया।

क्या है पूरा मामला

शिकायतकर्ता अंकित ने बताया कि वह अपनी पत्नी नेहा, मानिक अपनी पत्नी प्रीतिका और दीपक अरोड़ा अपनी पत्नी हिमानी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। खाना खत्म होने के बाद उन्हें रेस्टोरेंट की महिला वेटर अमृतपाल कौर ने माउथ फ्रेशनर आफर किया।अंकित ने बताया कि उन्होंने अपनी एक साल की बेटी को गोद में लिया हुआ था, इसलिए उन्होंने माउथ फ्रेशनर नहीं खाया, जबकि उसकी पत्नी समेत पांच साथियों ने माउथ फ्रेशनर खा लिया। इसके बाद उनके मुंह में जलन पड़ने लगी। मुंह से खून निकलने लगा और उल्टी आने लगी।

पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप

मानिक और उनकी पत्नी के साथ एक और कपल यहां आया था। खाना खाने के बाद अंकित को छोड़कर बाकी सभी ने माउथ फ्रेशनर लिया। खाते ही पांचों लोगों के मुंह में जलन के साथ खून आने लगा और उल्टी होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐम्बुलेंस का इंतजार करने को कहा। सबकी हालत इतनी खराब थी कि वे खुद ही किसी तरह हॉस्पिटल पहुंचे। यहां से एक को छुट्टी मिल गई, बाकी चार का आईसीयू में इलाज चल रहा है। एसीपी मानेसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

वेटर से कब्जे में लिया माउथ फ्रेशनर का पैकेट

तबीयत ज्यादा खराब होने पर अंकित ने वेटर से माउथ फ्रेशनर का पैकेट अपने कब्जे में ले लिया। इसके बावजूद रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उनकी कोई मदद नहीं की। उन्होंने खुद 100 नंबर पर फोन किया। सभी को निजी अस्पताल ले जाया गया।अंकित ने जब वह पैकेट डॉक्टर को दिखाया तो डाक्टर ने उसे ड्राई आइस बताया। डॉक्टर के अनुसार यह जानलेवा एसिड है। इसके सेवन से जान भी जा सकती है। खेड़कीदौला थाने के एसएचओ मनोज ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जो लोग संलिप्त होंगे उन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

जानिए पैकेट में क्या था?

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अंकित ने कहा, “मैंने माउथ फ्रेशनर का पैकेट एक डॉक्टर को दिखाया, जिन्होंने कहा कि यह ड्राई आइस (सूखी बर्फ) है। डॉक्टर के अनुसार यह एक एसिड है, जो मौत का कारण बन सकता है।” खेड़कीदौला पुलिस थाना में केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या होती है ड्राई आइस

ड्राई आइस कार्बन डाइऑक्साइड गैस का ठंडा और संघनित रूप है। इसका यूज कम टेंपरेचर पर फूड की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए किया जाता है। खाद्य पदार्थों को ठंडा रखने के लिए भी इसे यूज किया जा सकता है। ड्राई आइस का तापमान -78 डिग्री सेल्सियस होता है। इसका यूज करते वक्त हमेशा दस्ताने पहनने की सलाह दी जाती है। इसे डायरेक्ट टच नहीं करना चाहिए।

Back to top button