x
बिजनेस

पेटीएम लगातार मिल रहे है झटके,शेयर कीमत लगातार हो रही कम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पेटीएम ब्रांड के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) के शेयर में गिरावट देखने को मिली है.आज सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत गिरकर लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए.

पेटीएम का संकट खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा. 31 द‍िसंबर को आरबीआई की तरफ से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) पर पाबंदी लगाई गई थी. इसके बाद फ‍िनटेक कंपनी के शयेर में 50 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी गई. प‍िछले द‍िनों पेमेंट बैंक के एक्‍स‍िस बैंक से करार होने के बाद शेयर ने तेजी शुरू की. लेक‍िन आज फ‍िर शेयर में ग‍िरावट देखी गई और यह 5 प्रत‍िशत ग‍िरकर 406 रुपये पर पहुंच गया. न‍िवेशकों के बीच व‍िश्‍वास बढ़ाने और पेटीएम पेमेंट बैंक के नए बोर्ड का गठन करने के ल‍िए व‍िजय शेयर शर्मा ने बैंक के चेयरमैन पद से इस्‍तीफा द‍िया था. इसके साथ ही नए बोर्ड मेंबर की जानकारी भी शेयर की गई थी.

पेटीएम की सबसे बड़ी समस्या कस्टमर्स का भरोसा जीतने की होगी. इसके लिए उसे मार्केटिंग पर खर्च बढ़ाना पड़ेगा. इसके चलते कंपनी के एबिटा लॉस (EBITDA) बढ़ेंगे. कंपनी के शेयर भी 510 रुपये से 650 रुपये के बीच रहने की आशंका है. कंपनी को प्रदर्शन सुधरने में लंबा वक्त लगने वाला है. कंपनी को निवेशकों का भरोसा जीतने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. यूबीएस के मुताबिक, आरबीआई के एफएक्यू से स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. साथ ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया है.

विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank) के अंशकालिक गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया है. इसके बाद बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है. सोमवार को एक फाइलिंग में पीपीबीएल ने कहा कि वह एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा।आरबीआई (RBI) ने नियमों के अनुपालन की वजह से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाया है। लगातार पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर नए अपडेट आ रहे हैं.पिछले महीने एक नियामक कार्रवाई में केंद्रीय बैंक ने पीपीबीएल को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. अब इसकी समय सीमा को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया था.

Back to top button