x
बिजनेस

खुद शुरू करें अपना बिजनेस, 15 लाख रुपये तक होगी कमाई! सरकार सब्सिडी भी देगी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अगर आप खुद बिजनेस करना चाहते है तो यह बेहतरीन मौका है। एक बेस्ट बिजनेस आइडिया है। इससे आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को कोई भी स्टार्ट कर सकता है. आइए आपको इसके बारे में सबकुछ बताते हैं. अदरक की खेती (Ginger Farming) के बिजनेस की. अदरक का इस्तेमाल चाय से लेकर सब्जी और अचार तक में होता है.

सालभर मार्केट में इसकी अच्‍छी मांग रहती है. इसी वजह से इसकी शानदार कीमत भी मिलती है. खासतौर पर सर्दियों में इसकी काफी डिमांड रहती है. इस बिजनेस से आप अच्छा खासा मुनाफा (profitable business) कमा सकते हैं. सबसे खास बात है कि इसकी खेती के लिए केंद्र सरकार (Central Govt) से मदद भी मिल जाएगी. अदरक की खेती के लिए आपको एक हेक्टेयर में बुआई के लिए 2 से 3 टन तक बीज की जरूरत पड़ती है. अदरक की खेती के लिए 6-7 पीएच वाली जमीन सबसे उपयुक्‍त होती है.

अदरक की खेती को बेड़ बनाकर करना चाहिए. वहीं, अदरक की खेती के लिए सिंचाई की बेहतर तकनीकों में टपक पद्धति या ड्रिप इरिगेशन का प्रयोग किया जाए तो इसके काफी अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं. अदरक खेती के लिए पिछली फसल के कंद का इस्तेमाल किया जाता है. बड़े-बड़े अदरक के पंजों को इस तरह तोड़ लेते हैं कि एक टुकड़े में दो से तीन अंकुर रहें. इसके बाद बुवाई करते समय कतार से कतार की दूरी 30-40 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 25 से 25 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा बीच कंदों को चार से पांच सेंटीमीटर गहराई में बोने के बाद हल्की मिट्टी या गोबर की खाद से ढक देना चाहिए.

सरकार दे रही है अदरक की खेती पर सब्सिडी –
किसानों के अदरक की खेती पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए सरकार भी अदरक की खेती पर सब्सिडी दे रही है. बता दें मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग द्वारा मसाला क्षेत्र विस्तार की योजना पर काम हो रहा है. जहां सरकार खेती के लिए 50 प्रतिशत यानी अधिकतम 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर सब्सिडी दे रही है. जिसमें सामान्य वर्ग के किसानों को 50 हजार तक की मदद दी जा रही है. जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 70 प्रतिशत अधिकतम राशि 70,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक दिया जा रहा है.

Back to top button