x
खेल

अमेलिया केर ने किया WPL में अपना सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड प्रदर्शन ,मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के तीसरे मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह इस लीग में उनका पहला 4 विकेट हॉल रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही GG की टीम पूरी पारी में संघर्षरत दिखाई दी और महज 126/9 का ही स्कोर बना पाई। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

अमेलिया केर के ऑलराउंड प्रदर्शन

बेंगलुरु, 25 फरवरी अमेलिया केर के ऑलराउंड प्रदर्शन और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी की मदद से मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 9 विकेट पर 126 रन बनाए. अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराने वाली मुंबई की टीम ने 18.1 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर अपना विजय अभियान जारी रखा. मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर 3 विकेट पर 49 रन था। हरमनप्रीत (41 गेंद पर नाबाद 46) और केर (25 गेंद पर 31 रन) ने यहीं से चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी करके टीम को 11 गेंद शेष रहते हुए जीत दिलाई. इन दोनों के अलावा नेट साइवर ब्रंट ने 22 रन का योगदान दिया.

कैसी रही अमेलिया की गेंदबाजी?

अमेलिया ने 78 रन के कुल स्कोर पर एश्ले गार्डनर (15) को शबनीम इस्माइल के हाथों कैच आउट कराकर GG को छठा झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा (0), तनुजा कंवर (28) और ली ताहुहु (0) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर में 4.20 की औसत से मात्र 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

कैसा रहा है अमेलिया का WPL करियर?

अमेलिया ने पिछले सीजन से ही इस लीग में अपने करियर का आगाज किया था। वह 12 मैच में 14 की औसत और 6 की इकॉनमी से 21 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं। यह लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने पिछले सीजन में 10 मैचों में 14.06 की औसत से 15 विकेट झटके थे। वह 11 मैचों में 133.07 की स्ट्राइक रेट से 173 रन भी बना चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 45 रन रहा है।

ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबजी करते हुए GG की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 58 रन तक 5 विकेट गिर गए। उसके बाद ब्राइस और मूनी की पारियों से टीम 126/9 का स्कोर ही बना सकी। MI से अमेलिया केर ने सर्वाधिक 4 और शबनीम इस्माइल ने 3 विकेट झटके। जवाब में मुंबई की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन उसने हरमनप्रीत (46*), अमेलिया (31) और नेट साइवर-ब्रंट (22) की पारियों के दम पर 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

अमेलिया ने किया WPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

अमेलिया ने मैच में 4 विकेट चटकाए। यह उनके WPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है। उन्होंने एश्ले गार्डनर (15), स्नेह राणा (0), तनुजा कंवर (28) और ली ताहुहु (0) को अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर में 4.20 की औसत से मात्र 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उनके WPL में 12 मैच में 14 की औसत और 6 की इकॉनमी से 21 विकेट हो चुके हैं।

शबनीम ने भी किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

MI की ओर से शबनीम ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनका भी यह इस लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। उन्होंने 4 ओवर में 4.50 की इकॉनमी से 18 रन देकर 3 बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने मैच की शुरुआत में ही वेदा कृष्णमूर्ति (0), हरलीन देओल (8) और बेथ मूनी (24) के रूप में 3 बड़ी सफलताएं हासिल की। उनके अब इस लीग में 5 मैच में कुल 7 विकेट हो गए हैं।

अमेलिया और हरमनप्रीत ने की मैज जिताऊ साझेदारी

127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय MI के 49 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे। उस समय MI की टीम दबाव में नजर आ रही थी, लेकिन बाद में हरमनप्रीत और अमेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न केवल टीम से दबाव हटाया, बल्कि जीत भी सुनिश्चित की। दोनों के बीच 50 गेंदों में 66 रनों की अहम साझेदारी हुई। दोनों ने GG के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते बेहतरीन शॉट्स खेले।

हरमनप्रीत का प्रदर्शन

हरमनप्रीत ने अपनी पारी में पांच चौकों के अलावा विजयी छक्का भी लगाया. इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने गुजरात के शीर्ष क्रम को झकझोरा. उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए. लेग स्पिनर केर ने मध्यक्रम और निचलेक्रम के बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया तथा अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए.

गुजरात जायंट्स का ऐसा रहा प्रदर्शन

गुजरात के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमेंं नौवें नंबर की बल्लेबाज तनुजा कंवर ने सर्वाधिक 28 रन का योगदान दिया. उन्होंने कैथरीन ब्राइस (नाबाद 25) के साथ आठवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों के अलावा कप्तान बेथ मूनी ने 24 और एश्ले गार्डनर ने 15 रन का योगदान दिया. पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद गुजरात का स्कोर 11 ओवर के बाद पांच विकेट पर 58 रन था.

Back to top button