x
आईपीएल 2022खेल

IPL Auction : KKR, RCB और पंजाब किंग्स को मिल गया अपना कप्तान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बेंगलुरू में चल रही IPL 2022 Auction का समापन हो चुका है. सभी 10 टीमों ने अपने स्क्वाड पूरे कर लिए हैं. हर टीम के लिए ये ऑक्शन बेहद अहम था क्योंकि सभी को नए सिरे से एक संतुलित टीम खड़ी करनी थी. हालांकि ये ऑक्शन तीन टीमों के लिए बेहद अहम था जिन्हें टीम के साथ-साथ उसका कप्तान भी खरीदना था. बात हो रही है पंजाब किंग्स (Punjab Kings), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जिन्होंने आईपीएल 2022 ऑक्शन में खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने कप्तान की शॉपिंग भी कर ली है. पंजाब को उनके कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले छोड़कर चले गए थे. कोलकाता ने ऑयन मॉर्गन को हटा दिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली ने खुद कप्तानी छोड़ दी.

RCB – सबसे पहले बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जिनकी कमान कई सालों तक विराट कोहली ने संभाली लेकिन आईपीएल 2021 के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. अब बैंगलोर ने कुछ बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी अपने साथ जोड़े हैं और उनमें उसे अपना कप्तान भी मिल चुका है. बैंगलोर ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में फाफ डुप्लेसी को खरीदा है जो कि टीम के नए कप्तान बन सकते हैं.

टीम के एक और खिलाड़ी हर्षल पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में माना है कि कप्तानी की रेस में डुप्लेसी सबसे आगे हैं क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक साउथ अफ्रीका की कमान संभाली है और उन्हें आईपीएल का भी काफी अनुभव है.

KKR – कोलकाता नाइट राइडर्स को भी आईपीएल 2022 ऑक्शन में अपने कप्तान की तलाश थी. इस फ्रेंचाइजी की तलाश भी पूरी होती दिख रही है. ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में इस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2021 का फाइनल जरूर खेला था लेकिन कप्तान साहब खुद फॉर्म में नहीं थे. पहली बार किसी आईपीएल टीम को विदेशी कप्तान बनाने के साइड-इफेक्ट पता चले थे. इस बार ऐसा लग रहा है कि केकेआर देसी कप्तान बनाने वाली है और श्रेयस अय्यर इस रेस में सबसे आगे हैं. अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है और इस टीम को वो प्लेऑफ और फाइनल में जगह दिलवा चुके हैं.

पंजाब किंग्स – आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल ने पंजाब किंग्स का साथ छोड़ दिया था जिसके साथ ही इस टीम ने अपना कप्तान भी खो दिया. हालांकि पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में अपने कप्तान को खरीद लिया है. पंजाब किंग्स से शिखर धवन जुड़े हैं, जिन्हें इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है. धवन आईपीएल के हर सीजन में रनों का अंबार लगाते हैं और उनका बेशूमार अनुभव इस टीम के जरूर काम आ सकता है. साथ ही वो खिलाड़ियों में काफी पॉपुलर भी हैं और उनका मिजाज बेहद कूल-कूल है.

[category खेल][tags KKR, RCB and Punjab Kings got their captain, kkr captain, rcb captain, No one expected these 7 things in IPL auction, Which team bought which player, player complete list, second day of the auction, teams will openly spend money, Ishan Kishan, Ishan Kishan sold price, Ishan Kishan became the most expensive player ever, ipl sold list, Which team has bought which player till now, First 10 marquee players, see who bought whom, Shikhar Dhawan, the most expensive so far, bought by Punjab, see who and where, IPL Mega Auction 2022, IPL Mega Auction, ipl auction update, Learn 10 big things from teams to players and money to rules, IPL Auction Live, free watch IPL Auction Live, Watch IPL 2022 Auction Live on mobile for free, entertainment news, latest big news, current news, current breaking news, breaking news, current big news, big news today, big news live, big news hindi, big breaking news, big news today, news hindi, big breaking news in hindi, today big news in hindi, big breaking news hindi, big breaking news today in hindi, big news today hindi, bollywood news, aaj ka news aaj ki news, aaj ka samachar, aaj ke samachar, hindi samachar]

Back to top button