x
बिजनेस

कसिनो चलाने वाली कंपनी Delta Corp को मिला GST डिमांड नोटिस,शेयर पर होगा असर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत में कसिनो चेन चलाने वाली कंपनी Delta Corp की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. अब एक बार फिर कंपनी को टैक्स विभाग से टैक्स चुकाने का नोटिस मिला है. इस बार कंपनी की सब्सिडिरी को ये नोटिस मिला है. Delta Corp ने 14 अक्टूबर (शनिवार) को एक्सचेंजों को इस बारे में जानकारी दी. इस जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी Deltatech Gaming को 6,384 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस मिला है.

जुलाई 2017 से नवंबर 2022 और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए GST डिमांड नोटिस

Deltatech Gaming का नाम पहले Gaussian Networks था. ये कंपनी Adda52 और Addagames जैसे गेमिंग एप्स चलाती है. डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) की सब्सिडियरी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (Deltatech Gaming Limited) को कोलकाता जीएसटी (GST) विभाग से ₹6383 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. कंपनी को जुलाई 2017 से नवंबर 2022 और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए GST डिमांड नोटिस मिला. जुलाई-सितंबर तिमाही में डेल्टा कॉर्प का मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़कर 69.5 करोड़ रुपये रहा.

23,206 करोड़ रुपए का टैक्स

Delta Corp ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “Deltatech Gaming Limited को GST नोटिस में टैक्स जमा करने और इसपर लगे पेनाल्टी चुकाने को कहा गया है. साथ ही कंपनी को जीएसटी एक्ट, 2017 के सेक्शन 74(1) के तहत कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.” हाल ही में कंपनी को मिले इस टैक्स नोटिस के बाद अब Delta Corp को कुल 23,206 करोड़ रुपए टैक्स के तौर पर चुकाने होंगे. इस मुकाबले देखें तो कंपनी की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,749 करोड़ रुपए ही है.

₹6383 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस

डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, उसकी सब्सिडियरी कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग लिमिटेड (Deltatech Gaming Limited) पश्चिम बंगाल जीएसटी से जुलाई 2017 से नवंबर 2022 के लिए 147,51,05,772 रुपये और जनवरी 2018 से नवंबर 2022 के लिए 62,36,81,07,830 रुपये का टैक्स नोटिस मिला है.

Delta Corp समेत 3 सब्सिडियरी को भी टैक्स नोटिस

इसके पहले 22 सितंबर को Delta Corp को 11,140 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस मिला था. इसके अलावा तीन सब्सिडियरी Casino Deltin Denzong, Highstreet Cruises और Delta Pleasure Cruises को कुल 5,682 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस मिल चुका है. कंपनी के अनुसार, टैक्स नोटिस की ये रकम गेम्स के दौरान बेटिंक की कुल वैल्यू पर लगाया गया है.कंपनी ने कहा था कि ग्रॉस रेक अमाउंट की जगह ग्रॉस बेट वैल्यू पर GST की डिमांड की गई है. ये केवल हमारी ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री की समस्या है और इंडस्ट्री ने पहले ही सरकार को इस बारे में बताया है

क्या है ऑनलाइन गेमिंग की समस्या?

कसिनो, ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों फिलहाल 28% जीएसटी लगाए जाने की समस्या से जूझ रही हैं. 28% का ये जीएसटी गेम खेलने के लिए खरीदे गए चिप्स की कुल फेस वैल्यू पर है. इसका मतलब है कि हर 100 रुपए की चिप पर प्लेयर्स को 72 रुपए का ही बेट खेलने का मौका होगा. इसके पहले नेट हाउस विनिंग्स अमाउंट पर ही जीएसटी वसूला जाता था. इन सबके बीच हाल ही में Delta Corp ने सब्सिडियरी Deltatech Gaming के IPO को कुछ समय के लिए टालने का फैसला किया है.

6 महीने में कंपनी का शेयर 36 फीसदी टूटा

सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 1.6% बढ़ा है. जबकि, कारोबारी साल 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में मामूली बढ़ोतरी ही देखने को मिली है. पिछली तिमाही में कंपनी की आय 270 करोड़ रुपए रही थी.डेल्टा कॉर्प (Delta Corp Share Price) के शेयर ने निवेशकों को निराश किया है. 6 महीने में कंपनी का रिटर्न -27 फीसदी रहा जबकि एक वर्ष में शेयर 36 फीसदी टूटा है. इस साल शेयर 35 फीसदी लुढ़का है. एक महीने में शेयर 23 फीसदी गिरा. 13 अक्टूबर 2023 को स्टॉक 1.20% गिरकर 139.50 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 3,748.80 करोड़ रुपये है.

Back to top button