x
मनोरंजन

जया बच्चन से कांपता है पूरा बच्चन परिवार,राज्यसभा में जया बच्चन ने मांगी माफी -जाने क्यों


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड की लिजेंड्री एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन अपने गुस्से के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं.जया बच्चन को अक्सर संसद से लेकर पैपराजी के सामने तक भड़कते हुए देखा गया है.वह सरेआम पैपराजी पर चिल्लाने लगती हैं और उन पर गुस्सा भी उतारती नजर आती हैं. जया बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ अपने गुस्से वाले नेचर के चलते भी काफी पॉपुलर हैं.

जया बच्चन बात-बात पर गुस्सा होने की अपनी आदत

जया बच्चन ने बात-बात पर गुस्सा होने की अपनी आदत के बारे में सफाई देते हुए कहा कि जो बात गलत होती है, उसे वह सह नहीं पाती हैं और बोल देती हैं. राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने जा रहीं समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने बृहस्पतिवार को यह बात उच्च सदन में कही. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई उनके शब्दों से आहत हुआ हो तो वह क्षमा चाहती हैं.उच्च सदन में जिन 68 सदस्यों का कार्यकाल फरवरी से अप्रैल के दौरान पूर्ण होने जा रहा है उनमें जया बच्चन भी शामिल हैं. उन्होंने सदन में 20 साल के अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा ‘‘20 साल जीवन का बहुत लंबा समय रहता है. मुझे कई खट्टे मीठे अनुभव हुए. सबसे अच्छा अनुभव यह रहा कि मेरा परिवार बहुत बड़ा हो गया.’’

जया बच्चन का गुस्से वाला बर्ताव

जया बच्चन का गुस्से वाला बर्ताव जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी कई बार कैमरे के सामने अपनी मां के गुस्सा करने वाले व्यवहार के बारे में बात की है. श्वेता बच्चन ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि घर के सभी लोग उनकी मां जया बच्चन के गुस्से से बहुत डरते हैं.श्वेता ने कहा था- मां को कई छोटी छोटी बातों पर भी बहुत तेज गुस्सा आ जाता है और वह एकदम से चिल्लाने लगती हैं जबकि उनके पिता का नेचर एकदम उल्टा है.श्वेता ने बताया था कि उनके गुस्से का शिकार सबसे ज्यादा घर के बेटे अभिषेक बच्चन और पापा अमिताभ बच्चन पर ही उतरता है.अभिषेक मां की डांट पड़ते ही उनकी नजरों से गायब हो जाते थे और ऐसे में सारी बातें बिग बी को सुननी पड़ती थी.

मैं माफी मांगती हूं-जया बच्चन

जया बच्चन ने कहा, “अगर मैंने आपमें से किसी के साथ अनुचित व्यवहार किया, या यह पर्सनल हो गया, तो मैं माफी मांगती हूं.” सपा नेता ने यह बात राज्यसभा के विदाई भाषण में गुरुवार को कही. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके शब्दों से कोई आहत हुआ हो तो वह माफी चाहती हैं. बता दें रि राज्यसभा में जिन 68 सदस्यों का कार्यकाल फरवरी से अप्रैल के दौरान पूर्ण होने जा रहा है, उनमें जया बच्चन भी शामिल हैं.

राज्यसभा के 56 सांसदों का कार्यकाल खत्म

राज्यसभा के 56 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उत्तर प्रदेश के दस सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसमें सपा के तीन सांसद हैं. इन्हीं तीन सांसदों में जया बच्चन भी शामिल हैं.अब राज्यसभा चुनाव के नामांकन शुरू हो चुका है, आगामी 15 फरवरी तक नामांकन होगा. हालांकि बीजेपी और सपा के ओर से अभी तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं हो पाया है. ऐसे में स्पष्ट नहीं हो सकता है कि जया बच्चन फिर राज्यसभा जाएंगी या नहीं.

Back to top button