x
बिजनेस

ICICI प्रू गोल्ड पेंशन सेविंग्स प्लान,बुढ़ापे में मिलेगी रेगुलर इनकम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – रिटायरमेंट के बाद सैलरी या नौकरी नहीं होती लेकिन ज़रूरतें हमेशा साथ रहती हैं. इन्हीं आवश्यकतों को पूरा करने के लिए इनकम की जरूरत पड़ती है. पेंशन योजना या पेंशन प्लान वरिष्ठ नागरिकों को उनके गोल्डन एज में एक निर्धारित इनकम की गारंटी देते हैं.जिसकी प्लानिंग पहले से ही करनी पड़ती है. मार्केट में अलग-अलग पेंशन प्लान उपलब्ध हैं. हाल ही में आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपना नया पेंशन प्लान लॉन्च किया है.

इस स्कीम (New Retirement Scheme) के जरिए ग्राहक 3 साल के बाद अपने फंड में से 25% तक हिस्सा निकाल सकते हैं. इस सुविधा के साथ वो अपनी जिंदगी के लिए जरूरी कैश की कमी को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा, इस स्कीम के ग्राहकों के लिए सालाना बोनस का एलान किया जाएगा. इस बोनस के जरिए ग्राहकों के फंड में और भी ज्यादा इजाफा होगा. ICICI प्रू गोल्ड पेंशन सेविंग्स स्कीम के जरिए खुद को फाइनेंशियली ज्यादा मजबूत बना सकते हैं. स्कीम की मैच्योरिटी के बाद ग्राहक अपनी सेविंग्स में से 60 फीसदी रकम निकाल सकते हैं और बाकी बची रकम से शेष जीवन में पेंशन हासिल कर सकते हैं.

फाइनेंशियल सेक्योरिटी और लिक्विडिटी ICICI Pru गोल्ड पेंशन सेविंग्स की खासियतों में से एक कस्टमर्स के लिए 3 साल की अवधि के बाद अपने योगदान का 25% तक निकालने का ऑप्शन है. इससे व्यक्तियों को जनरेट होने वाली किसी भी लिक्विडिटी आवश्यकता को पूरा करने की स्वतंत्रता मिलती है. इसके अलावा, प्रोडक्ट सालाना बोनस भी प्रदान करता है, जो रिटायरमेंट फंड और उसके बाद की वार्षिकी को और बढ़ा सकता है.

देश की पहली ऐसी रिटायरमेंट स्कीम है, जो फंड में से आंशिक फंड निकालने और निवेशित पूंजी दोनों की सुरक्षा देती है. इसका मकसद ग्राहकों के रिटायरमेंट फंड के लक्ष्य को प्राप्त कराना है. इसके अलावा इस स्कीम को लेने वाले ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री हेल्थ चेक अप भी मिलेगा. इससे ग्राहकों को सीधा फायदा होगा. पालटा ने आगे कहा कि इसके अलावा, ग्राहक मैच्योरिटी पर कुल जमा का जो 60% हिस्सा निकालेंगे, उस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके बाद वो बाकी बची हुई रकम को अपनी सालाना पेंशन के रूप में बदल सकते हैं.

Back to top button