x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आदित्य नारायण ने गुस्से में फैंस का फोन छीनकर फेंक दिया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सिंगर आदित्य नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदित्य भिलाई में एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. कॉन्सर्ट में आदित्य ने परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन का फोन छीनकर फेंक दिया. उनका ये बिहेवियर फैन्स को पसंद नहीं आया और यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

आदित्य नारायण एक फैन को माइक से मारा

टेलीचक्कर पर शेयर किया गया वीडियो छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित एक कॉलेज का है, जिसमें आदित्य नारायण एक फैन को माइक से मारते हुए और फोन खींचते और भीड़ में फेंकते हुए देखा जा सकता है. क्लिप की शुरुआत में आदित्य नारायण शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर मूवी डॉन के गाने आज की रात पर परफॉर्म करते हुए और गाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ ही पलों में वह अपना गुस्सा खो बैठते हुए दिख रहे हैं.वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, पब्लिक पागल है, जो इनको महत्व देती है. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या तरीका है भाई. सो रुड. तीसरे यूजर ने लिखा, ओएमजी बेहद शर्मनाक वाक्या. ऐसे आप अपने फैंस को शुक्रिया कहते हैं. चौथे यूजर ने लिखा, वह कभी अपने पिता की तरह नहीं हो सकते हैं. हालांकि इस वीडियो में आदित्य नारायण के गुस्से का क्या कारण था अभी तक सामने नहीं आया है.

आदित्य पर भड़के यूजर्स

एक यूजर ने लिखा- इससे पहले आदित्य ने रायपुर के एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के साथ भी बदतमीजी की थी. वहीं कुछ लोग उनके बिहेवियर को बहुत गलत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे पता नहीं किस बात का घमंड है. बेचारे का फोन फेक दिया. इसी तरह के कमेंट्स यूजर्स लगातार कर रहे हैं.

एक्टिंग करते भी दिखे आदित्य

वर्क फ्रंट पर आदित्य नारायण को रियलिटी शोज जैसे इंडियन आइडल, सा रे गा मा पा 2023, सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स होस्ट करते हुए देखा गया है. पिछली बार उन्हें शो पंड्या स्टोर में स्पेशल अपीरियंस देते हुए देखा गया था. बता दें कि आदित्य ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. उन्हें फिल्म परदेस में चाइल्ड एक्टर के तौर पर देखा गया था. 2010 में उन्हें फिल्म शापित में भी देखा गया था.

Back to top button