x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए अन्यया पांडे के 7 इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड ड्रग्स केस (Bollywood Drugs Case) के तार जैसे-जैसे खुल रहे हैं वैसे-वैसे कई नामी स्टार किड्स के नाम सामने आते जा रहे हैं. आर्यन खान से शुरू हुई ड्रग्स मंडली की कहानी फिलहाल अनन्या पांडे पर आकर रुकी हुई है. शुक्रवार को NCB ने एक बार फिर अनन्या पांडे को ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया और सोमवार को दोबारा अनन्या से इस केस को लेकर पूछताछ की जाएगी. इस वक्त बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से पूछताछ की जा रही है.

NCB के सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को जब अनन्या पांडेय से पूछताछ की जाएगी तब महज WhatsApp चैट्स के आधार पर ही पूछताछ नहीं होगी. NCB सोमवार को अनन्या पांडेय से संदिग्ध वित्तीय लेनदेन (Suspicious Financial Transactions), आरोपियों के स्टेटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों (Electronic Evidences) को लेकर भी पूछताछ करेगी. NCB ने अनन्या पांडे से 2 दिनों की पूछताछ के बाद अब सोमवार को दोबारा सुबह 11 बजे बुलाया है. NCB के सूत्रों के अनुसार, NCB सोमवार को पूछताछ से पहले अपनी तैयारी पूरी करना चाहती है.

एनसीबी (NCB) के सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस अनन्या पांडे के 7 इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इनमें मोबाइल और लैपटॉप भी शामिल हैं. इस फॉरेंसिक जांच के जरिए NCB उन चैट्स और दूसरी डिटेल्स को जानना चाहती है, जिसे संभवतः डिलीट कर दिया गया होगा. इन्हीं चैट्स को NCB रिट्रीव करना चाहती है. अगर ये रिट्रीव डेटा सोमवार तक आ जाता है तो अनन्या पांडे से उसके आधार पर भी पूछताछ की जाएगी.

एनसीबी (NCB) की पूछताछ में भी बार-बार एक ही बात निकलकर सामने आ रही है वो है WhatsApp चैट. रिया चक्रवर्ती से लेकर आर्यन खान तक NCB को WhatsApp चैट से कई जानकारियां मिली हैं. चैट में आर्यन खान ने अनन्या पांडे से पूछा था कि क्या गांजा अरेंज हो सकता है? तो जवाब में अनन्या पांडे ने लिखा कि मैं अरेंज कर दूंगी. लेकिन अपनी सफाई में अनन्या पांडे ने बताया कि मैं सिर्फ मजाक कर रही थी.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को सोमवार को फिर NCB के सामने पेश होना होगा. व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स केस के खुलासे को लेकर एक बार फिर NCB अनन्या पांडे से पूछताछ कर सकती है. शुक्रवार को NCB ने करीब 4 घंटे तक अनन्या पांडे से पूछताछ की थी.

Back to top button