x
लाइफस्टाइल

Promise Day 2024: प्रॉमिस डे पर सिर्फ लव पार्टनर ही नहीं, परिवार और खुद से भी करें ये वादे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः वैलेंटाइन वीक में 11 फरवरी को पांचवा दिन होता है प्रॉमिस डे. इस दिन लोग अपने लव पार्टनर से कई तरह के वादे करते हैं जो उनके रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना सकें. इस वैलेंटाइन डे न सिर्फ अपने लव पार्टनर से बल्कि आप खुद से कुछ वादे करें और परिवार से भी कुछ वादे करें. ये प्रॉमिस न सिर्फ आपके रिश्तों में प्यार और मजबूती बढ़ाएंगे बल्कि ये वादे आपकी जिंदगी को भी एक नए आयाम पर लेकर जाएंगे.प्रॉमिस डे के दिन लव पार्टनर के साथ अच्छे प्रॉमिस करने के अलावा खुद से और अपने परिवार से कुछ वादे करना जरूरी है. ये वादे आपकी जिंदगी को एक नई दिशा देने में मदद करेंगे. तो चलिए जानते हैं.

प्रॉमिस डे पर करें पार्टनर से ये वादे

वादों पर एतबार नहीं होता। जानते हैं कि ये टूट सकते हैं। फिर भी प्यार में डूबे लोग वादा करने में कोई परहेज नहीं करते। आज कसमों-वादों का अपना दिन है- ‘प्रॉमिस डे।’ हर साल वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन वादे के नाम होता है।इसलिए आज ‘रिलेशनशिप कॉलम’ में हम वादे के मनोविज्ञान को समझेंगे और जानेंगे कि किस तरह के वादे रिश्ते को नई धार दे सकते हैं और कौन से वादे इन्हें खोखला कर सकते हैं। यह भी जानेंगे कि कौन-सी आदतें अच्छे-भले इंसान को ‘वादातोड़’ का अनचाहा खिताब दिला सकती हैं।

पहला वादा

रिश्‍ते में जब कपल्‍स एक-दूसरे पर अधिकार दिखाते हैं और एक-दूसरे की जिम्‍मेदारी को निभाना अपना कर्तव्‍य समझते हैं तो यहां से रिलेशनशिप दूसरे लेबल पर जाने लगता है. अपने पार्टनर को यह वादा करें कि आप उनकी हर खुशियों को पूरा करने की जिम्‍मेदारी निभाएंगे और जहां तक हो उन्‍हें खुश रखने की कोशिश करेंगे.

दूसरा वादा

आप वादा करें कि आप जिसे प्‍यार करते है उसे कभी भी बदलने का प्रयास नहीं करेंगे. आप उन्‍हें वैसा ही पसंद करेंगे जैसा वह है. अक्‍सर कुछ लोग अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश करने लगते हैं और उनकी हर पसंद-नापसंद चीजों को अपने अनुसार बनाने की कोशिश करते हैं.

तीसरा वाला

आप वादा करें कि किसी भी हालात में आप उसका साथ देंगे. आप हमेशा टीम की तरह रहेंगे. आप उन्‍हें कभी अकेलापन महसूस होने नहीं देंगे और पार्टनर के लिए आपके पास हमेशा समय रहेगा.

चौथा वादा

आप यह वादा करें कि उन्‍हें अपने भविष्‍य का निर्णय लेने की हमेशा आजादी देंगे और अपने फैसले खुद लेने का भी हौसला देंगे. अगर आपका पार्टनर लाइफ में कुछ अचीव करना चाहता है तो आप उसे पूरा करने में उसकी मदद करेंगे.

रिस्पेक्ट करने का वादा 

हम प्यार तो करने लगते हैं लेकिन एक दूसरे की इज्जत करना कम कर देते हैं। आपसी रिस्पेक्ट की बात आपको कभी नहीं भूलना चाहिए। आपको चाहे जो हो एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना चाहिए क्योंकि अगर इसकी कमी होती है तो रिश्ता खराब होने लगता है। तो, इस बार प्रॉमिस डे पर एक दूसरे के रिस्पेक्ट का वादा करें। 

समय देने का वादा

आपको एक दूसरे को समय देने का वादा करना चाहिए। क्योंकि इसकी कमी से रिश्ते खराब होने लगते हैं। तो, आपको करना ये है कि अपने साथी को समय देने का वादा करें। वादा करें कि आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखेंगे और इन दोनों के बीच समय निकालेंगे अपने रिश्ते के लिए। आप अपने रिश्ते को समय देते हुए आगे बढ़ाएंगे। समय नहीं भी हो तब भी आप समय निकाल लेंगे।

सपोर्ट का वादा

हर पार्टनर को अपने पार्टनर से सपोर्ट चाहिए होता है। हर साथी चाहता है कि चीजें चाहें गलत हो या सही उसका पार्टनर उसे सपोर्ट करे ताकि उसका रिश्ता मजबूत हो। तो, हर पार्टनर को इस बात का ख्याल रखना चाहिए और इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर को वादा करना चाहिए कि वो उन्हें हमेशा खुश रखेंगे और उनके हर काम में उनका सपोर्ट करेंगे।

एक वादे के टूटने से होती है रिश्ता टूटने की शुरुआत

स्टडी बताती है कि औसत इंसान दिन में 15 हजार से ज्यादा शब्द बोलता है। इस दौरान लौटकर आने, फिर मिलने, जिंदगी भर साथ निभाने जैसे तमाम वादे किए जाते हैं।लेकिन एक तथ्य यह भी है कि इन 15 हजार शब्दों में से सिर्फ कुछ सौ शब्द लोगों को अगले सप्ताह तक और मात्र दर्जन भर शब्द उसके आगे याद रहते हैं। 15 हजार में से ये कुछ दर्जन शब्द कौन से होंगे, यह बात किसी को पता नहीं। ऐसे में कई बार वादा करने वाला तो उसे भूल जाता है, लेकिन जिससे वादा किया गया हो, उसे सब याद रह जाता है। बस यहीं से रिश्ते में अविश्वास की नींव पड़ती है।

प्यार में किए गए वादे को निभाना कितना जरूरी

यूं तो लोग रिश्ते में चांद-तारे तोड़ लाने और मौसम का रुख बदल देने की भी बातें करते हैं। हालांकि ये सब संभव नहीं है। यह वादा करने वाला और जिससे वादा किया जा रहा हो, वह भी जानता है। लेकिन क्या होगा, जब उन वादों को तोड़ दिया जाए, जिसे पूरा करना संभव था और एक पार्टनर दूसरे से इसके पूरे होने की आस भी लगाए बैठा था।रिलेशनशिप कोच डॉ. अंजलि बताती हैं कि एक छोटी सी वादाखिलाफी भी रिश्ते को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। एक छोटे से वादे का टूटना रिश्ता टूटने की शुरुआत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक वादे के टूटने के बाद एक पार्टनर दूसरे पार्टनर की हर बात को शुबहा की नजर से देखने लगता है।

परिवार और खुद से भी करें ये वादे

हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट के साथ करेंगे ड्राइविंग

ड्राइविंग करने के तय किए गए नियम जैसे टू व्हीलर पर हेलमेट पहनना और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनना आपकी सुरक्षा के लिए ही होते हैं. इसलिए इस प्रॉमिस डे खुद से ये वादा करें कि हमेशा इन नियमों का पालन करेंगे. ड्रिंक करके कभी ड्राइव नहीं करेंगे.

फैमिली से करेंगे ये वादा तो रिश्ते कभी नहीं छूटेंगे पीछे

कई बार जिंदगी की भागदौड़ में रिश्ते पीछे छूटते चले जाते हैं, जबकि परिवार के ये रिश्ते ही होते हैं जो हर बुरे वक्त में आपको मजबूती देते हैं, इसलिए इस प्रॉमिस डे अपने परिवार और लव पार्टनर से वादा करें कि आप उनको भी टाइम देना शुरू करेंगे.
इनवेस्टमेंट्स की डालें आदत तभी बढ़ पाएंगे जिंदगी में आगे.लाइफ में भले ही पैसा सब कुछ न हो, लेकिन फाइनेंशियल स्ट्रांग होना बहुत जरूरी होता है और आगे बढ़ने के लिए मोरल के साथ फाइनेंशियल सपोर्ट बहुत मायने रखता है. इसलिए इस प्रॉमिस डे अपने आप से ये वादा करें कि फिजूलखर्ची को कम करेंगे और कुछ पैसा इन्वेस्ट करने की आदत बनाएंगे.

हेल्दी और फिट रहने का करें वादा

जब आप हेल्दी और फिट रहेंगे तभी अपने परिवार और लव पार्टनर का सपोर्ट बन पाएंगे, इसलिए खुद से ये वादा करें कि अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखेंगे और रोजाना व्यायाम करने से लेकर अच्छी डाइट लेने तक कोई कोताही नहीं बरतेंगे.

शुक्राचार्य ने बताया 7 मामलों में तोड़ सकते हैं वादा, यहां झूठ भी चलेगा

ऊपर की पूरी कहानी पढ़कर ऐसा न सोचें कि रिश्ता निभाने के लिए राजा हरिश्चंद्र बनना पड़ेगा, जिन्होंने वादा निभाने के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया। श्रीमद्भागवत पुराण में शुक्राचार्य जी ने राजा बलि को समझाते हुए कहा कि 7 मामलों में वादा तोड़ना या झूठ बोलना जायज है, उसे पाप नहीं माना जाएगा।

‘’स्त्रीषु नर्म विवाहे च ,वृत्यर्थे प्राण संकटे ।

गो ब्राह्मणार्थे हिंसायां, नानृतं स्याज्जुगुप्सितम्।।’’

यानी महिलाओं को खुश करने के लिए उनकी तारीफ करना, हंसी-मजाक के समय किया गया वादा, शादी से पहले लड़की या लड़के की झूठी तारीफ या वादा, अपना रोजगार बचाने के लिए, प्राण बचाने के लिए, गाय या विद्वानों की रक्षा के लिए, किसी और की जान बचाने के लिए वादा तोड़ना या झूठ बोलना जायज है।शुक्राचार्य जी के फलसफे की मानें तो प्रॉमिस डे पर अपने महबूब की शान में ताबड़तोड़ तारीफें और वादों की बौछार करना गलत नहीं है। हालांकि यह फलसफा काफी पुराना है। नए जमाने के रिलेशनशिप एक्टपर्ट्स कहते हैं कि वादा करते हुए विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए और उसे संजीदगी से निभाया जाना चाहिए।

Back to top button