Close
लाइफस्टाइल

Happy Teddy Day 2024 : अपने पार्टनर को दें ‘टेडी डे’ की शुभकामनाएं

नई दिल्ली – इन दिनों हर तरफ प्यार का माहौल बना हुआ है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ ही हर किसी पर प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है। रोज डे के साथ शुरू हुआ यह रोमांटिक वीक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होगा। इसी क्रम में वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को अपने प्यार की निशानी के तौर पर प्यारा सा टेडी-बियर देते हैं, जो उन्हें हमेशा उनके पार्टनर की मौजूदगी का अहसास कराता है।

टेडी बियर का इतिहास

टेडी बीयर का आरंभ 20वीं सदी में हुआ था। एक बार यूनाइटेड स्टेट्स के राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट जंगल में शिकार करने गए थे। उनके साथ सहायक होल्ट कोलीर भी था। कोलीन ने एक काले रंग के घायल भालू को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। लेकिन भालू को घायल अवस्था में देखकर राष्ट्रपति का दिल पिघल गया और उन्होंने भालू की हत्या करने से मना कर दिया।राष्ट्रपति की दरियादिली पर ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार में एक तस्वीर छपी जिसे कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड बेरीमैन ने बनाया था। अखबार में छपी तस्वीर को देखकर व्यवसायी माॅरिस मिचटाॅम ने एक खिलौना भालू के बच्चे के आकार में बनाया, जिसे उनकी पत्नी ने डिजाइन किया और खिलौने का नाम टेडी रखा गया।

हैप्पी टेडी डे डियर !

कुछ एहसासों के साए दिल को छू जाते हैं,
कुछ मंजर दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब जिंदगी में आप जैसे टेडी मिल जाते हैं।

आप एक टेडी होते,
तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में
साथ साथ अपने ले चलते!

वैलेंटाइन सप्ताह में टेडी डे क्यों ंमनाते हैं?

टेडी बियर एक ताजगी, खुशी और सुरक्षा का अहसास करता है। टेडी साॅफ्ट और सुदंर होता है, जिसे देखकर प्यार करने की चाहत बढ़ती है। वहीं इसका आविष्कार भी दरियादिली, प्रेम और करुणा के कारण हुआ। ऐसे में वैलेंटाइन डे इस तरह भावनाओं की अभिव्यक्ति का बेहतरीन मौका देता है।वैलेंटाइन सप्ताह में लोग अपने दिल की बात गुलाब, चाॅकलेट, हग और किस के जरिए अपनों तक पहुंचाते हैं। वहीं अपने प्रिय को प्यार का अहसास कराने के लिए टेडी बियर भी एक खास तोहफा बन सकता है। अधिकतर लड़कियों को स्टफ्ड टॉय पसंद होते हैं। लड़के अपनी पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करके इम्प्रेस करते हैं, इसलिए 10 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में टेडी डे को भी शामिल कर लिया गया।

Back to top button