x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुनिया में एक एक शख्स, जिसके सिर पर एक नहीं बल्कि दो चेहरे, आगे-पीछे दोनों तरफ कुल 4 आंखें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Edward Mordrake एक ऐसा शख्स जिसके सिर पर दो चेहरे थे. यही नहीं इस शक्स की चार आंखें होने के सूबत भी मिले थे. आज भी एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें शख्स के सिर पर दो चेहरे मौजूद हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 19वीं शताब्दी में पैदा हुआ यह रहस्यमयी शक्स इंग्लैंड से था. उसे उसके रहस्यमयी दो चेहरों की वजह से ही पहचाना जाता था.

इतना ही नहीं एडवर्ड मोर्ड्रेक के इस शक्स इन दो चेहरों पर दो मुंह, दो कान, दो नाक, और चार आंखे थीं. ऐसा माना जाता था कि सर के पीछे वाले चेहरे की दो आंखों से भी दृश्यों को देख पाता था. हालांकि सर के पीछे वाले चेहरे वाले मुंह से वह बोल नहीं पाता था. रोचक बात तो यह कि एडवर्ड (Edward Mordrake)के हंसने या रोने पर दोनों ही चेहरों पर एक जैसी प्रतिक्रिया होती थी.

यह भी दावा किया जाता है कि जब भी एडवर्ड सोने की कोशिशें करता थी पीछे वाला चेहरा उसे नींद से जगाने की कोशिश करता था. ऐसा करने के लिए पीछे वाला चेहरा कुछ फुसफुसाने लगता था. पीछे वाले मुंह से ना तो एडवर्ड कुछ खा-पी पाता था ना ही कुछ बोल पाता था. एडवर्ड को आज भी कुछ लोग ‘एविल ट्विन’ के नाम से याद करते हैं. एडवर्ड की इस समस्या का डॉक्टरों के पास भी कोई इलाज नहीं था इसके चलते उसने केवल 23 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था. हालांकि आज तक इस बात पर अलग-अलग दावे किए जाते हैं. जिनके बारे में कोई पुष्टि नहीं होती.

Back to top button