x
लाइफस्टाइल

वसंत पंचमी-वैलेंटाइन डे का संयोग,लाल नहीं इस रंग का गुलाब देकर करें प्रपोज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इस बार 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ बसंत पंचमी भी है. इससे पहले साल 1967 में बसंत पंचमी और वैलेंटाइन डे एक ही दिन पड़ा था, जिसके बाद पूरे 57 साल बाद ऐसा मौका है. 57 सालों के बाद ऐसा योग बनने के कारण यह दिन बेहद ही शुभ होने वाला है. उस समय भारत में वैलेंटाइन डे के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता था, तो मुख्यतौर पर बसंत पंचमी ही मनाई जाती थी. बसंत पंचमी का दिन होने की वजह से इस बार वैलेंटाइन डे विशेष होगा, इस बारे में टीवी 9 डिजिटल ने बात की ज्योतिषाचार्य डॉ अरुणेश कुमार शर्मा से और इस बारे में उनका क्या कहना है आइए जानें.

वैलेंटाइन डे के चलते रोज गोल्ड ज्वैलरी

वैलेंटाइन डे के चलते रोज गोल्ड ज्वैलरी के अलावा हार्टशेप, लव, आई लव यू लिखी अंगूठी, ब्रेसलेट, लॉकेट की अच्छी मांग है। बंपर शादियां होने से आटोमोबाइल, सोना-चांदी, मेवा, टेंट कारोबारियों को अच्छा कारोबार मिल रहा हैवैलेंटाइन डे के चलते रोज गोल्ड ज्वैलरी इससे पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शहर में पांच सौ से ज्यादा शादियां व अन्य मांगलिक कार्यक्रम हुए थे.अब 14 फरवरी को वसंत पंचमी वाले दिन बड़ी संख्या में शादी समारोह हैं. जोरदार सहालग का असर अभी से बाजारों में दिख रहा है। शहर में वर्तमान में रोजाना औसतन 50 से 70 शादियां हो रही हैं.

आनंद और उत्साह का प्रतीक

‘हिंदू धर्म में पीला गुलाब मित्रता, आनंद और उत्साह का प्रतीक होता है, बसंत पंचमी पड़ने के कारण लाल गुलाब से ज्यादा पीला गुलाब महत्वपूर्ण रहेगा. पीला गुलाब उमंग, गहरी दोस्ती और विश्वास का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसे में वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब की जगह पीला गुलाब देना बेहद शुभ है.’बसंत पंचमी शिक्षा, प्रेम, बुद्धि के उत्सव का प्रतीक होगी. किसी व्यक्ति की भावनाओं का सर्वोच्च स्तर होता है उसका प्रेम. अच्छी शिक्षा और सच्चा प्रेम उस व्यक्ति को जीवन में ऊपर लेकर जाता है. ऐसे में वैलेंटाइन डे और बसंत पंचमी का एक साथ आना प्रेम और शिक्षा का अच्छा कॉम्बिनेशन है. साथ ही बसंत पंचमी का दिन सभी शुभ कार्यों जैसे शादी-विवाह आदि के लिए सबसे उत्तम रहेगा.

इस दिन पांच हजार से ज्यादा शादियां

शहर में इस दिन पांच हजार से ज्यादा शादियां हैं। होटल, लॉन, गेस्ट हाउस, रिसोर्ट फुल हैं. एक शादी पर पांच से आठ लाख तक औसत खर्च आता है। इससे करीब चार से पांच सौ करोड़ के कारोबार का अनुमान है. – राजकुमार भगतानी, महामंत्री, कानपुर होटल, गेस्टहाउस, स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन,वसंत पंचमी पर कोई भी मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ और फलदायी होता है। यह अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इस दिन शहर में बड़ी संख्या में शादी समारोह और गृह प्रवेश हो रहे हैं.

Back to top button