Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

लाल गुजराती बांधनी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी सोनम कपूर -फोटो वायरल

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में आ जाती है. सोनम के हर लुक के फैंस दीवाने रहते हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस को न्यू लुक में देखा गया, जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.हाल ही में सोनम कूपर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई, जिसमें वो बेहद खूब सूरत लग रही थी. साथ ही एक्ट्रेस की सादगी फैंस के दिलों को छू गई.

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सोनम कपूर गुजराती लाल रंग की बांधनी साड़ी में

सोनम कपूर (Sonam Kapoor Video) के ट्रेडिशनल लुक में किसी रानी-महारानी से कम नहीं लग रही हैं. सोनम ने माथे पर टीका, गले में हार के साथ गुजराती लाल रंग की बांधनी साड़ी कैरी की है. जिस एलिगेंस के साथ सोनम कपूर ने साड़ी की है, उसकी तारीफें करते लोग थक नहीं रहे हैं. सोनम कपूर ने सटल मेकअप के साथ लाइट कलर की लिपस्टिक लगाई है. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बालों में गजरा लगाकर ट्रेडिशनल और सिजलिंग लुक पूरा किया है. सोनम कपूर ने हाथ में एक गोल्डन कलर का पोटली बैग भी कैरी किया था, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था.

बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने हैवी नेकपीस, झुमके और टीके को यूज किया था, जो उन पर खूब जच रहा था. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बालों को ऊपर हल्का सा टाई करके बाकी को खुला रखा था, जो उनपर खूब जच रहा था। लाल रंग की इस साड़ी में सोनम बेहद सुदंर लग रही थी. साथ ही उनका ये लुक लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है.

Back to top button