Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 में जाह्नवी कपूर ने किया धमाकेदर परफॉर्मेंस, फैंस को आई श्रीदेवी की याद

मुंबई – बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी स्टाइलिश अदाओं के कारण लाइमलाइट लूटती हैं। सोशल मीडिया पर वह एक से बढ़कर तस्वीरें शेयर करती हैं, जिसमें हॉटनेस से भरी उनकी अदाएं देखने लायक होती हैं। कभी साड़ी में तो कभी शॉर्ट ड्रेस में, जाह्नवी किलर अदाओं से लोगों का दिल जीतना बखूबी जानती हैं।

हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला था. इस अवॉर्ड फंक्शन में कई स्टार्स ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से स्टेज की शोभा बढ़ाई थी. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में परफॉर्म करने वालों में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी शामिल थीं. उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से फिल्मफेयर के स्टेज पर तहलका मचा दिया था.

जाह्नवी कपूर हाल ही में फिल्म फेयर अवॉर्ड्स 2023 में काफी ग्लैमरस लुक में नजर आईं थीं. एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ड्रेस में इवेंट में शिरकत की थी और खूब सुर्खी बटोरी थी. वहीं जाह्नवी ने अब अपनी परफॉर्मेंस की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अपने शानदार परफॉरमेंस की झलक देते हुए कई फोटोज और वीडियो साझा किए हैं. इन वीडियोज में एक्ट्रेस किलर डांस मूव्स करते दिखाई दे रही हैं.

जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर ये वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘ मुझे बहुत मजा आया और मेरे लिए ये बहुत गर्व की बात थी कि मुझे मेरे फेवरेट और हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक क्वीन्स के गानों पर परफॉर्म करने का मौका मिला’.फिल्मफेयर अवॉर्ड के दौरान जाह्नवी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी.साड़ी में परफॉर्म कर रही जाह्नवी की अदाएं कातिलाना हैं.

डांस मूव्स से जाह्नवी ने फिर लूटा लोगों का दिल

‘बवाल’ एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। इसी अवॉर्ड नाइट से एक्ट्रेस ने कुछ अनदेखी फोटो और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह किलर डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। इसी के साथ स्टाइलिश पोज में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने हुस्न का जलवा दिखाया है। जाह्नवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे बहुत मजा आया और मेरे लिए ये बहुत गर्व की बात थी कि मुझे मेरे फेवरेट और हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक क्वीन्स के गानों पर परफॉर्म करने का मौका मिला।’

जाह्नवी कपूर ने इवेंट के दौरान अपने जबरदस्त डांस से हर किसी को दीवाना बना दिया.एक्ट्रेस के इन डांस वीडियोज को देख सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक उनके दीवाने हो गए हैं. जाह्नवी कपूर के वीडियो पर कमेंट करते हुए मृणाल ठाकुर लिखती हैं, ‘यू किल्ड ईट’.

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखते हैं, ‘तुम बेस्ट डांसर हो’. वहीं जोया अख्तर ने भी जाह्नवी कपूर के डांस की तारीफ करते हुए उनपर प्यार लुटाया है.जाह्नवी इस तस्वीर में लहंगा-चोली पहनें डांस करती नजर आ रही हैं.

फैंस को आई श्रीदेवी की याद

एक्ट्रेस की फोटो और डांस वीडियो देख यूजर्स को श्रीदेवी की याद आ गई। लोगों ने उनकी स्टेज प्रेजेंस की तारीफ तो की ही। साथ ही उन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा भी बताया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘काश श्री (श्रीदेवी) जिंदा होतीं और अपनी बेटी को ऐसी डीवा बनते हुए देख पातीं। मैं आपमें पूरी तरह से उनकी झलक देख सकता हूं।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘जाह्नवी इस जेनरेशन की बेस्ट डांसर हैं।’

‘बवाल’ एक्ट्रेस की इन फोटोज और वीडियोज पर शिखर पहारिया ने भी कमेंट किया है. शिखर के कमेंट ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर और शिखर पहारिया रिलेशनशिप में हैं.इस तस्वीर में जाह्नवी की अदाएं वाकई फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं

जाह्नवी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में परफॉरमेंस के दौरान ग्लैमरस डीवा लग रही थीं. उनके इस अंदाज को देखकर फैंस को दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की याद आ गई है. कई फैंस ने एक्ट्रेस के परफॉरमेंस पर कमेंट कर उनकी तुलना श्रीदेवी से की है.जाह्नवी की परफॉर्में की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही थी. इस फिल्म में वह ईशान खट्टर संग नजर आई थीं.जाह्नवी कपूर ने अपने डांस से हर किसी को काफी इम्प्रेस किया. वहीं एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

जाह्नवी कपूर वर्कफ्रंट

जाह्नवी को उनके फैंस फिल्म ‘देवरा’ में देखेंगे। यह उनकी बतौर लीड एक्ट्रेस साउथ की पहली फिल्म होगी, जिसमें वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी।

Back to top button