x
राजनीति

शिवसेना विधायक अनिल बाबर ने 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के सांगली जिले के खानापुर-अटपाडी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के शिंदे गुट के विधायक अनिल बाबर का बुधवार (31 जनवरी) को निधन हो गया. 74 साल के अनिल बाबर को निमोनिया के कारण मंगलवार (30 जनवरी) की दोपहर सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अनिल बाबर ने 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

शिवसेना के विधायक अनिल बाबर का बुधवार को निधन हो गया। 74 साल के बाबर पिछले कई दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे। वह शिवसेना में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट से थे और सूबे की खानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। बाबर के निधन की वजह से आज मुंबई के मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक को रद्द कर दिया गया है।

सीएम एकनाथ शिंदे ने जताया दुख

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अनिल बाबर के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ”खानापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल बाबर का दुखद निधन हो गया है. उनके निधन से हमने शिवसेना की सामाजिक कार्य शाखा चलाने वाले एक बहुत प्रभावी जन प्रतिनिधि को खो दिया है. उनका अंतिम संस्कार सरकारी श्मशान घाट में कराने के निर्देश दिए गए हैं.”एकनाथ शिंदे ने कहा कि अनिल बाबर नेचाहे वह बेघरों को घर देने की कोशिश हो या रक्तदान शिविरों का आयोजन, कृष्णा वैली वाटर एंड टेंट योजना को लागू करने की कोशिश या शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से जमीनी स्तर पर शिक्षा का प्रसार करना अनुकरणीय जन प्रतिनिधि के रूप में काम किया. उन्होंने आटपाडी क्षेत्र में किसानों की समस्याओं के लिए हमेशा जुझारू होकर संघर्ष किया. मैंने करीबी सहयोगी और मार्गदर्शक को खो दिया है.

एकनाथ शिंदे के बेहद ही करीबी और भरोसेमंद विधायक

सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना विधायक के निधन पर दुख जताया है। शिंदे ने कहा कि उन्होंने एक मार्गदर्शक व करीबी सहयोगी और राज्य ने एक वरिष्ठ जन प्रतिनिधि खो दिया है। सीएम ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।अनिल बाबर का जन्म सांगली के खानापुर तालुका के गार्डी गांव में हुआ था. उनके निधन की खबर के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने आज होने वाली कैबिनेट को बैठक रद्द कर दी है. वो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेहद ही करीबी और भरोसेमंद विधायक माने जाते थे.

74 वर्ष के थे अनिल बाबर

अनिल बाबर 74 वर्ष के थे। पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत खराब थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। बता दें कि अनिल बाबर महाराष्ट्र के सांगली जिले के खानापुर से विधायक थे।

19 साल की उम्र से शुरू की राजनीति

शिवसेना में फूट के बाद अनिल बाबर ने एकनाथ शिंदे के साथ जाने का फैसला किया. उन्होंने महाविकास अघाड़ी से नाराजगी जताते हुए एकनाथ शिंदे की बगावत का पुरजोर समर्थन किया और वह गुवाहाटी में शुरू से ही एकनाथ शिंदे के साथ थे. अयोग्यता के मामले में ठाकरे गुट की तरफ से दी गई नामों की सूची में अनिल बाबर का नाम सबसे आगे था. अनिल बाबर 2019 में शिवसेना के चुनाव चिह्न पर विधायक चुने गए थे. उन्होंने निर्दलीय खड़े सदाशिव पाटिल को हराया था. अनिल बाबर 1990, 1999, 2014, 2019 में चार बार विधायक रहे हैं. किसान परिवार में जन्मे बाबर ने 19 साल की उम्र में राजनीति में एंट्री की थी.

सिर्फ 19 साल की उम्र में सरपंच बन गए थे बाबर

अनिल कलजेराव बाबर का जन्म 7 जनवरी 1950 को महाराष्ट्र के कराड में एक किसान परिवार में हुआ था। वह बहुत कम उम्र में राजनीति में आ गए थे और सिर्फ 19 साल की आयु में गरडी गांव के सरपंच चुन लिए गए थे। इसके बाद उन्होंने सियासत में कामयाबी का सिलसिला लगातार जारी रखा। शिवसेना में बगावत होने के बाद उन्होंने एकनाथ शिंदे के गुट का दामन थाम लिया था। बाबर मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के अच्छे जानकार थे।

1972 में शुरू हुआ था बाबर का सियासी सफर

अनिल बाबर के सियासी सफल की बात करें तो वह 1972 में सांगली जिला परिषद के लिए चुने गए थे। इसके बाद 1981 में सांगली जिला परिषद के बिल्डिंग डिपार्टमेंट के स्पीकर बने। 1982 से 1990 तक वह खानापुर पंचायत समिति के स्पीकर रहे। 1990 में वह खानापुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने। इसके बाद वह 1999, 2014 और 2019 से भी इसी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए। बाबर को शिवसेना के कद्दावर नेताओं में गिना जाता था।

कैबिनेट बैठक हुई रद्द

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य कैबिनेट की बैठक को रद्द कर दिया है। सीएम शिंदे विधायक अनिल बाबर के परिवार से मिलने के लिए सांगली रवाना हो गए हैं।

Back to top button