x
बिजनेस

ITC ने दिया डिविडेंड का तोहफा, नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 5335 करोड़ हुआ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश की दिग्गज FMCG कंपनी आईटीसी (ITC) ने वित्तवर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने साल दर साल अपने मुनाफे में 10.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का भी एलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए ₹6.25 के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का भुगतान 26-28 फरवरी, 2024 के बीच किया जाएगा.

Jefferies ने ITC पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट घटाकर 520 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 540 रुपए था. JP Morgan ने भी शेयर पर बुलिश रेटिंग दी है. शेयर पर Overweight रेटिंग के साथ 490 रुपए का टारगेट दिया है. CLSA ने ITC पर Outperform की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि, टारगेट 504 रुपए से घटाकर 486 रुपए कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग में FMCG कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने FY24 के लिए अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है. शेयरहोल्डर्स को 1 रुपए की फेसवैल्यू पर 6.25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. यानी 625 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. बोर्ड ने 8 फरवरी, 2024 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. निवेशकों को डिविडेंड की रकम 26 से 28 फरवरी, 2024 के बीच मिलेगी.

आईटीसी की परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 2.43 प्रतिशत बढ़कर 19,484.50 करोड़ रुपये रही है.बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 19,020.65 करोड़ रुपये रही थी.आईटीसी ने तिमाही आंकड़े जारी करते हुए कहा, “चुनौतीपूर्ण व्यापक आर्थिक और परिचालन माहौल के बीच कंपनी ने तिमाही के दौरान मजबूत प्रदर्शन दिया.”दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5.33 प्रतिशत बढ़कर 13,453.73 करोड़ रुपये हो गया।दिसंबर तिमाही में संपूर्ण एफएमसीजी खंड (सिगरेट कारोबार समेत) से कंपनी की आमदनी 4.47 प्रतिशत बढ़कर 13,513.43 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,934.67 करोड़ रुपये रही थी.

ITC की स्टैंडलोन आय 16483 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 16225 करोड़ रुपए थी. ग्रॉस मार्जिन 58% रही. कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA घटकर 6024 करोड़ रुपए रहा. जबकि पिछले साल दिसंबर तिमाही में EBITDA 6222 करोड़ रुपए था. हालांकि, मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 5572 करोड़ रुपए रहा. अन्य इनकम में भी 30% की ग्रोथ दर्ज की गई.

Back to top button