x
बिजनेस

ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने लॉन्च किया अपना पहला और सस्ता स्मार्टफोन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारतीय बाजार में आए दिन नए स्मार्टफोन दस्तक दे रहे हैं और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा बाजार है. वहीं अब MarQ M3 Smart नामक एक और स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हो गया है जो कि ई-कॉमर्स साइट Flipkart का ही ब्रांड है. इस स्मार्टफोन को लो बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. बता दें कि Flipkart इससे पहले MarQ ब्रांड के तहत टीवी और स्पीकर बाजार में उतार चुकी है. वहीं अब कंपनी ने स्मार्टफोन सेगमेंट में भी कदम रख दिया है. MarQ M3 Smart की बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

MarQ M3 Smart: कीमत
MarQ M3 Smart को बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है. इसमें यूजर्स को 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. हालांकि, लिमिटेड समय के लिए यह स्मार्टफोन मात्र 6,299 रुपये में उपलब्ध होगा. इसकी सेल 7 अक्टूबर को ‘Flipkart Big Billion Days’ सेल में शुरू होगी और इसे Flipkart से खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

MarQ M3 Smart: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
MarQ M3 Smart के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो लो बजट रेंज में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में 720×1,560 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.088 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन 1.6GHz octa-core प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 24 घंटे का म्यूजिक, 9 घंटे का मूवी वॉचिंग और लगभग 42 घंटे का कॉल टाइम देने में सक्षम है.

MarQ M3 Smart में 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और एक बोकेह लेंस दिया गया है. फोन का कैमरा night mode, beauty mode, slow motion और time lapse जैसे कई खास फीचर्स से लैस है. सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Back to top button