x
बिजनेस

पैसों की तंगी से जूझ रही Byju का नया दांव,कंपनी ला रही Rights Issue


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बायजूस की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ने मौजूदा निवेशकों से 200 मिलियन डॉलर यानी 1,663 करोड़ रुपए जुटाने के लिए राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, यह राइट्स इश्यू 29 जनवरी को लॉन्च हुआ है और अगले 30 दिनों के लिए वैलिड रहेगा.

कंपनी 22-25 करोड़ डॉलर के वैल्यू पर एक्विटी पर राइट्स इश्यू के जरिए ये फंड जुटाएगी. जो कंपनी के पिछले फंडिंग राउंड की तुलना में 99% कम है. इससे पहले कंपनी ने 22 अरब डॉलर यानी करीब 1.82 लाख करोड़ रुपए की वैल्यूएशन पर फंड जुटाए थे. बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने शेयरधारकों को लेटर लिखकर राइट्स इश्यू की जानकारी दी है.

Byju’s का संचालन करने वाली कंपनी टीएलपीएल का यह इश्यू फरवरी के अंत तक बंद हो जाएगा. एक सूत्र ने कहा, ‘‘Byju’s 22-25 करोड़ डॉलर के उद्यम मूल्य पर 20 करोड़ डॉलर जुटाएगी. हालांकि, कंपनी का मूल्यांकन काफी अधिक है और सिर्फ इस राइट्स इश्यू के लिए 22-25 करोड़ डॉलर का मूल्यांकन रखा गया है.’’ इस इश्यू का उद्देश्य मौजूदा पूंजीगत व्यय को वित्तपोषित करना और सामान्य कॉरर्पोरेट जरूरतों को पूरा करना है. बयान के मुताबिक, “Byju’s के संस्थापकों ने सबसे बड़े शेयरधारकों के रूप में पिछले 18 माह में व्यक्तिगत रूप से 1.1 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर कंपनी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है.”

कंपनी ने कहा है कि थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) के निदेशक मंडल ने कारोबार को रफ्तार और स्थिरता देने के लिए अपने सभी इक्विटी शेयरधारकों को राइट्स इश्यू जारी कर 20 करोड़ डॉलर की धनराशि जुटाने की शुरुआत की है. इस राइट्स इश्यू का मकसद कंपनी की मौजूदा फाइनेंश कैपिटल एक्सपेंचर्स और कॉरर्पोरेट जरूरतों को पूरा करना है. कंपनी के फाउंडर्स ने बीते 18 माह में व्यक्तिगत तौर पर कंपनी में 1.1 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर कंपनी को बचाए रखा है.
बायजू के संस्थापक बायजू रवीन्द्रन ने कहा कि राइट्स इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्जदारों की देनदारी और कंपनी की ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने क लिए किया जाएगा. बता दें कि कंपनी लगातार लॉस में जा रही है.

मौजूदा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राइट्स इश्यू के तहत प्राइस आम तौर पर किसी कंपनी की उचित मार्केट वैल्यूएशन से बहुत कम होता है. बायजू रवींद्रन ने शेयरधारकों को लेटर भेजकर राइट्स इश्यू से पैसे जुटाने के बोर्ड के फैसले के बारे में सूचना दी.एक सूत्र के अनुसार, बायजूस वित्त वर्ष 2023 का ऑडिट पूरा करने के बाद बोर्ड के पुनर्गठन की योजना बना रहा है.वर्तमान में स्टार्टअप के बोर्ड में बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और उनके भाई रिजू रवींद्रन शामिल हैं.

Back to top button