x
भारत

इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के सब-इंस्‍पेक्‍टर बचाई मुसाफिर की जान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सब इंस्‍पेक्‍टर की सूझबूझ की वजह से एक विदेशी बुजुर्ग नागरिक की जान बचाई जा सके।दरअसल, फ्रेंच मूल के 63 वर्षीय बर्ट्रेंड पैट्रिक पेरिस रवाना होने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे।उन्‍हें विस्‍तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK-21 से पेरिस के लिए रवाना होना था।

जवान ने एक शख्स को CPR देकर उसकी जान बचा दी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अलर्ट जवान ने एक शख्स को CPR देकर उसकी जान बचा दी। आज रविवार को इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली हेड क्वार्टर से सीआईएसएफ के प्रवक्ता और असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अप्रूव पांडे ने बताया की एक विदेशी हवाई यात्री आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था। एक्सबीएस एक्स रे मशीन के पास जब सिक्योरिटी एरिया में चेकिंग हो रही थी, तब वह उस दौरान क्यू में खड़ा हुआ था। लेकिन अचानक से वह अनकॉन्शयस होकर जमीन पर गिर गया।

यात्री सुरक्षा घेरे वाली जगह पर बेहोश हो गया

घटना 26 जनवरी को दोपहर में हुई, जब फ्रांसीसी यात्री बर्ट्रेंड पैट्रिक सुरक्षा जांच के लिए कतार में खड़े थे। उन्हें पेरिस के लिए रवाना होने वाले एअर विस्तारा की उड़ान में सवार होना था।प्रवक्ता ने बताया कि यात्री सुरक्षा घेरे वाली जगह पर बेहोश हो गया कि तभी पास में एक्स-रे स्कैनर के साथ काम कर रहे सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक पुनीत कुमार तिवारी उनके पास पहुंच गये और उन्हें ‘सीपीआर’ दिया, जिसके थोड़ी देर बाद बुजुर्ग यात्री को होश आ गया।

CISF को कहा-शुक्रिया

उस हवाई यात्री की पहचान बरट्रेंड पैट्रिक ( 63) के रूप में हुई है। वह फ्रांस के रहने वाले हैं। पैट्रिक विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से पेरिस जाने वाले थे। पेरिस की फ्लाइट के लिए वह आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस तरह सीआईएसएफ के अलर्ट जवान ने एक हवाई यात्री को समय पर सीपीआर देकर न केवल जान बचाई। बल्कि तुरंत मौके पर डॉक्टर को बुलाकर उस हवाई यात्री की बॉडी का चेकअप करवाकर यह भी साफ कर दिया कि वह अब हवाई यात्रा के लिए फिट है। पीड़ित हवाई यात्री ने फिट होने घोषित होने के बाद सीआईएसएफ की टीम को शुक्रिया कहा।

Back to top button