x
खेल

WTC में अश्विन ने रचा इतिहास ,ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और लंच के समय खेल खत्म होने पर उन्होंने 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए थे। वहीं भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहले ही सत्र में एक बड़ा कारनामा किया जिसमें वह अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

WTC में अश्विन ने रचा इतिहास

भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 2 विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया. अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन से पहले पैट कमिंस और नाथन लियोन WTC में 150 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

बता दें कि टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत बढ़िया रहीं, लेकिन स्पिनर्स आने के बाद महज 5 रन पर तीन विकेट गिर गए. वहीं, लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 28 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए हैं. जो रूट 35 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 44 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 5 चौके लगा चुके हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.इसके साथ ही पहले विकेट की 55 रन की साझेदारी भी टूट गई थी. यह अश्विन की 11वीं गेंद थी. इसके बाद जडेजा ने ओली पोप को 14वें ओवर में पहली स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया. अश्विन ने अगले ओवर में क्रॉली को अपना 492वां टेस्ट शिकार बनाया. उनकी फुललैंग्थ गेंद पर क्रॉली ने मोहम्मद सिराज को कैच थमाया.

भारत के लिए ये कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन ने हैदराबाद टेस्ट मैच शुरू होने से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 148 विकेट हासिल किए थे। वहीं इस टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में सबसे पहले बेन ड्यूकेट को एलबीडब्लू आउट करते हुए अपना शिकार बनाया और टीम को पहली सफलता भी दिलाई। वहीं अश्विन ने दूसरा विकेट जैक क्राउली के रूप में लेते हुए डब्ल्यूटीसी के इतिहास में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। अब तक अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 31 मुकाबलों में खेलते हुए 26.06 के औसत से विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर पैट कमिंस और नाथन ल्योन हैं, जिसमें दोनों ने 169-169 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय टीम की तरफ से डब्ल्यूटीसी के इतिहास में अश्विन ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। भारत की तरफ से अश्विन के बाद डब्ल्यूटीसी के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 91 विकेट अब तक अपने नाम किए हैं।

500 टेस्ट विकेट पूरे करने के करीब अश्विन

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अश्विन अब तक 492 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें वह 500 विकेट हासिल करने से अब सिर्फ 8 कदम दूर रह गए हैं। अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने के मामले में अभी 8वें स्थान पर मौजूद हैं और 500 विकटों का आंकड़ा पार करते ही वह ऐसा करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के आठवें जबकि चौथे स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे।

स्टोक्स ने किया परेशान

हैदराबाद टेस्ट में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारतीय स्पिन तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन चाय तक इंग्लैंड के आठ विकेट 215 रन पर गिरा दिये. चाय के समय कप्तान बेन स्टोक्स 43 और मार्क वुड सात रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के लिये रविंद्र जडेजा ने तीन , रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने दो दो विकेट लिये. जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला है.

डब्लूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट

अभी, टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन को पैट कमिंस और नाथन लियोन दोनों को पीछे छोड़ने के लिए 20 विकेट की दरकार है. लेकिन, आर अश्विन की तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. आईपीएल 2024 सीज़न शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के ये दोनों दिग्गज गेंदबाज तीन और टेस्ट खेलने जा रही है और इन दोनों के पास अपनी बढ़त बनाए रखने का अच्छा मौका है.

इन गेंदबाजों ने चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट

169 – पैट कमिंस
169 – नाथन लियोन
150* – रविचंद्रन अश्विन
139 – मिशेल स्टार्क
134 – स्टुअर्ट ब्रॉड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

150- रविचंद्रन अश्विन
91- जसप्रीत बुमराह
85- मोहम्मद शमी
84- रवीन्द्र जड़ेजा
68- मोहम्मद सिराज

Back to top button