x
खेल

रणजी ट्रॉफी : डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे ने रणजी ट्रॉफी 2024 डेब्यू कर मचाया कोहराम ,ठोक डाले 258 रन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत का सबसे प्रितिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन 5 जनवरी से हो चुका है, जिसमें कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है. रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024)में अग्नि चोपड़ा ने मिज़ोरम की ओर से हिस्सा लेते हुए सिक्किम के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने शानदार पारी का मुज़ायारा पेश किया और अपने पहले ही मैच में उन्होंने एक यादगार शतक जड़ दिया. बता दें कि अग्नि के पिता बॉलिवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर हैं.

कौन हैं अग्नि चोपड़ा ?

दरअसल अग्नि चोपड़ा बॉलिवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्ट विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं. विधु चोपड़ा ने अभी हाल ही में 12th फेल जैसी फिल्म का निर्देशन किया है. इसके अलावा उन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस 3 इडियट्स और फेरारी की सवारी जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है.उनकी फिल्म 12th फेल ने हाल ही में भौकाल काटा है. दर्शकों के ये फिल्म काफी पसंद भी आ रही है. हालांकि अब विधु चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने भी पिता की तरह साल 2024 में भौकाल काट दिया है और रणजी डेब्यू में शतक बनाया है.

अग्नि चोपड़ा ने बनाए 258 रन

अपने डेब्यू मैच में अग्नि ने मिजोरम की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ पहली पारी में 166 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 19 चौका अपने नाम किया है. वहीं दूसरी पारी में भी अग्नि ने 92 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और मिज़ोरम इस मैच में 4 विकेट से पीछे रह गई. पहली पारी में सिक्किम ने 442 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मिज़ोरम 214 रन बना सकी, वहीं दूसरी पारी में मिज़ोरम ने 397 रन बनाए और सिक्किम 170 रन ही बना सकी.

दोनों पारियों की दमदार बल्लेबाजी

अग्नि चोपड़ा ने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 7 छक्के लगाए। अग्नि की पारी की बदौलत टीम का स्कोर 214 तक पहुंच सका। मिजोरम फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 397 रन बनाए। इस दौरान अग्नि चोपड़ा ने 74 गेंद पर 92 रन की जुझारू पारी खेली। सिक्किम को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला, जिससे विकेट के नुकसान पर सिक्किम ने हासिल कर लिया।

अब तक ऐसा रहा है करियर

अग्नि चोपड़ा ने अब तक 1 प्रथम श्रेणी मैच में 129 की औसत के साथ 258 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A के सात मैच खेलते हुए 24.85 की औसत के साथ 174 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 7 टी-20 मैच में भी उन्होंने 33.42 की औसत के साथ 234 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी अपने नाम किया है.बता दें कि अग्नि चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई की जूनियर टीमों के साथ की थी, लेकिन बाद में उन्होंने मिजोरम की ओर रुख कर लिया। सयैद मुश्ताक में अपना डेब्यू करने के बाद उन्होंने लिस्ट ए डेब्यू के एक महीने बाद चंडीगढ़ के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया। अब रणजी ट्रॉफी में डेब्यू मैच में ही शतकीय पारी खेल सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

विधु विनोद चोपड़ा के बेट हैं अग्नि

गौरतलब को अग्नि चोपड़ा बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे हैं। अभी हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा ने 12th फेल मूवी बनाई है, जो फिल्म जगत में तहलका मचा रही है। अब बेटे के प्रदर्शन ने चार चांद लगा दिया है। रणजी ट्रॉफी में अग्नि की जबरदस्त शुरुआत ने विधु विनोद चोपड़ा के परिवार में एक नया आयाम जोड़ा है, जिसमें प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने क्रिकेट क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है।

Back to top button