x
बिजनेस

Sony-Zee मर्जर सकता है कैंसिल,किस बात पर अड़े हैं पुनीत गोयनका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सोनी और जी का मर्जर खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है.मर्जर के बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के चीफ पुनीत गोयनका को एमडी और सीईओ बनाया जाना है.लेकिन अभी वह मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की जांच के दायरे में हैं.उन पर ZEEL के फंड्स को प्रमोटर कंपनियों में डाइवर्ट करने का आरोप है.सूत्रों ने ईटी को यह जानकारी दी है.सोनी भारत में अपने एक्जीक्यूटिव एनपी सिंह को जी के साथ मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी का सीईओ बनाना चाहती है. गोयनका को हाल में सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) ने राहत दी है लेकिन उनके खिलाफ सेबी की जांच अब भी जारी है.SAT ने गोयनका को अंतरिम राहत दी है लेकिन साथ ही कहा है कि उन्हें सेबी के साथ जांच में सहयोग करना होगा।

इसके साथ ही रिपोर्ट में यह दावा भी किया जा रहा था कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEE) के CEO पुनीत गोयनका (Punit Goenka) ने फैसला किया है कि वह मर्जर के बाद सामने आने वाली कंपनी के CEO के पद का कार्यभार नहीं संभालेंगे. इस खबर के आने के कुछ समय के बाद ही ZEE के शेयरों में 7.38% का उछाल देखने को मिला जिसके बाद कंपनी के शेयर 263.90 रुपए प्रति शेयर के अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच गए. आपको बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान ZEE के शेयरों में लगभग 8% ककी गिरावट देखने को मिली थी.

गोयनका ने सोनी के टॉप मैनेजमेंट के सामने साफ कहा है कि वह सोनी-जी के एमडी और सीईओ बनना चाहते हैं। खासकर SAT के ऑर्डर के बाद वह इस पर अड़े हुए हैं.सेबी ने उन पर किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर या टॉप मैनेजेरियल पोस्ट होल्ड करने से प्रतिबंधित कर दिया था. लेकिन SAT ने इसे हटा दिया था.जून में सोनी की सहायक कंपनी सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी किया था. इसमें कहा गया था कि वह ZEEL के प्रमोटर्स के खिलाफ सेबी को ऑर्डर को गंभीरता से लेती है और उसकी नजर बराबर ऐसे घटनाक्रमों पर रहेगी जो इस डील को प्रभावित कर सकते हैं.दोनों पक्षों के बीच दिसंबर, 2021 में यह डील हुई थी और इसे आठ से 10 महीने में कंप्लीट होना था.लेकिन ZEEL में चल रही समस्याओं के कारण यह अब तक पूरी नहीं हो पाई है.

इससे पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं जिनमें कहा जा रहा था कि अगर 20 जनवरी तक दोनों मीडिया कंपनियों के बीच मर्जर पूरा नहीं होता है तो जी एंटरटेनमेंट (ZEE) के द्वारा कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (Sony Pictures Networks India Private Limited) के खिलाफ मामला दर्ज करवा सकता है और नुक्सान की भरपाई की मांग कर सकता है. आपको बता दें कि ये मेगा मर्जर डील जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड और सोनी के बीच इस मर्जर के लिए 2021 से चल रही है. उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस मर्जर को 21 दिसंबर 2023 से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

Back to top button