x
बिजनेसभारत

बिहार-UP-MP और महाराष्ट्र के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! यह स्पेशल ट्रेन फिर से शुरू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पटना – कोरोना के कारण भारतीय रेलवे ने कई सारी ट्रेनें अस्थाई तौर पर बंद कर दी थी। हालांकि अब कोरोना के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से बंद की गई ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। /इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए 05231/05232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है। 27 जून, 2021 से यह ट्रेन बरौनी से शुरू हो गई है, जो महाराष्ट्र के गोंदिया से 28 जून से चलेगी।

अगली सूचना तक प्रतिदिन इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3 Tier) के 01 कोच, शयनयान (Sleeper) श्रेणी के 08 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी (General Bogie) के 05, एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जाएंगे।

स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल –
05231 बरौनी-गोंदिया विशेष गाड़ी 27 जून, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 10.05 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 11.03 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.05 बजे, हाजीपुर से 13.00 बजे, छपरा से 15.00 बजे, सुरेमनपुर से 15.34 बजे, बलिया से 16.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 17.30 बजे, औंड़िहार से 18.20 बजे, जौनपुर से 20.10 बजे, वाराणसी से 21.35 बजे, मिर्जापुर से 22.55 बजे, विंध्याचल से 23.12 बजे रुकते हुए गुजरेगी।

दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 01.27 बजे, शंकरगढ़ से 02.04 बजे, मानिकपुर से 03.15 बजे, सतना से 04.15 बजे, मैहर से 04.45 बजे, कटनी से 06.35 बजे, उमरिया से 08.03 बजे, शहडोल से 09.10 बजे, बुढ़ार से 09.28 बजे, अनूपपुर से 09.55 बजे, पेंड्रारोड से 10.42 बजे, उसलापुर से 12.35 बजे, भाटापारा से 13.23 बजे, रायपुर से 14.25 बजे, दुर्ग से 15.30 बजे, राजनादगांव से 15.54 बजे, डोंगरगढ़ से 16.19 बजे और आमगांव से 17.00 बजे छूटकर गोंदिया 17.40 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 05232 गोंदिया-बरौनी विशेष गाड़ी 28 जून, 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गोंदिया से 21.15 बजे खुलेगी. यह ट्रेन आमगांव से 21.34 बजे, डोंगरगढ़ से 22.20 बजे, राजनादगांव से 22.44 बजे, दुर्ग से 23.30 बजे, दूसरे दिन रायपुर से 00.10 बजे, भाटापारा से 01.00 बजे, उस्लारपुर से 02.20 बजे, पेंड्रारोड से 03.42 बजे, अनूपपुर से 04.24 बजे, बुढ़ार से 04.43 बजे, शहडोल से 05.19 बजे, उमरिया से 06.34 बजे रुकते हुए गुजरेगी।

फिर कटनी से 09.55 बजे, मैहर से 11.00 बजे, सतना से 11.50 बजे, मानिकपुर से 13.37 बजे, शंकरगढ़ से 14.25 बजे, प्रयागराज छिवकी से 15.27 बजे, विंध्याचल से 16.22 बजे, मिर्जापुर से 16.43 बजे, वाराणसी से 19.30 बजे, जौनपुर से 20.50 बजे, मुफ्तीगंज से 21.07 बजे, औड़िहार से 21.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 22.35 बजे, तीसरे दिन बलिया से 00.10 बजे, छपरा से 02.40 बजे, हाजीपुर से 04.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.15 बजे और समस्तीपुर से 06.38 बजे छूटकर 08.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

Back to top button