x
खेल

SL vs ZIM: सिकंदर रजा के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड,टी20 इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीःजिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने रविवार, 14 जनवरी को इतिहास रच दिया। वह टी20I क्रिकेट में लगातार 5 बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा इतने ही मैचों में कम से कम दो विकेट भी हासिल किए हैं।सिकंदर रजा ने यह खास उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हासिल की। सिकंदर ने श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंद पर 62 रन की पारी खेली। हालांकि, रजा की यह पारी जिम्बाब्वे के किसी काम नहीं आई। श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हराया।

टी20 क्रिकेट में लगातार 5 फिफ्टी लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया

टी20 क्रिकेट में जब भी बल्लेबाजी के रिकॉर्ड की बात आती है तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे भारतीय दिग्गजों के नाम सबसे पहले आते हैं. क्रिकेट के ताबड़तोड़ फॉर्मेट को युवाओं का खेल माना जाता है. लेकिन 37 साल के क्रिकेटर ने इन मान्यताओं को परे धकेलते हुए ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो बड़े-बड़े दिग्गजों के लिए भी ख्वाब साबित हुआ है. जी हां, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने टी20 क्रिकेट में लगातार 5 फिफ्टी लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने सिकंदर रजा

दरअसल, सिकंदर रजा ने पिछले 5 टी20 मुकाबले में हर बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा बतौर गेंदबाज कम से कम 2 विकेट झटके हैं. आज तक इससे पहले टी20 इतिहास में ऐसा किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था, लेकिन सिकंदर रजा ने कर दिखाया. यह सिलसिला शुरू हुआ था रवांडा के खिलाफ मुकाबले से. इस मुकाबले में सिकंदर रजा ने 36 गेंदों पर 58 रन बनाए थे. जबकि गेंदबाजी में 3 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद नाइजीरिया के खिलाफ 37 गेंदों पर 65 रन बनाए, और गेंदबाजी में 13 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया.

रजा की बेहतरीन पारी

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 62 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 143 रन बनाए. मेजबान श्रीलंका ने इस मुकाबले को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीता. श्रीलंका और जिम्बाब्वे का यह मुकाबला कितना रोमांचक रहा होगा इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेजबान टीम ने आखिरी ओवर में 14 रन और आखिरी दो गेंद पर 6 रन बनाकर मैच जीता.

लगातार जडे़ पांच अर्धशतक

गौरतलब हो कि रजा के लगातार पांच अर्धशतकों में से तीन नवंबर 2023 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जड़े थे। सिकंदर ने नाइजीरिया के खिलाफ 65 रन बनाए और इसके बाद रवांडा और केन्या के खिलाफ क्रमश: 58 और 82 रन बनाए। इसके बाद रजा ने दिसंबर में आयरलैंड के खिलाफ हरारे टी20I में 65 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा का यह शानदार फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ भी जारी रहा।

जारी है सिकंदर रजा का शानदार फॉर्म

फिर केन्या के खिलाफ मुकाबले में सिकंदर रजा ने 48 गेंदों पर 82 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में 21 रन देकर 2 विकेट झटके. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में इस ऑलराउंडर ने 42 गेंदों पर 65 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 28 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. वहीं, आज श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंदों पर 65 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. इस तरह सिकंदर रजा ने पिछले 5 टी20 मैचों में हर बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया, साथ ही मैच में कम से कम 2 विकेट झटके.

क्रिस गेल और ब्रेंडन मैकुलम छूटे पीछे

सिकंदर रजा इस प्रारूप में लगातार पांच 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पूर्ण-सदस्यीय टीम के बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स ने चार-चार बार ऐसा कमाल किया है। यह सभी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

सिकंदर की फिफ्टी 5 अलग-अलग देशों के खिलाफ

खास बात यह कि सिकंदर रजा की लगातार 5 फिफ्टी 5 अलग-अलग देशों के खिलाफ आई हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फिफ्टी लगाने से पहले क्रमश: आयरलैंड, केन्या, नाइजीरिया और रवांडा के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. रवांडा से पहले उन्होंने युगांडा के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें वे 2 रन से फिफ्टी चूक गए थे.

श्रीलंका ने तीन विकेट से जीता मैच

बात करें मैच की तो जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। महेश तीक्षणा को दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया। एंजेलो मैथ्यूज ने 46 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा को तीन विकेट मिले।

मैक्कुलम-क्रिस गेल दूसरे नंबर पर

लगातार फिफ्टी लगाने के इस रिकॉर्ड की लिस्ट में टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं है. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स 4-4 फिफ्टी लगाकर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इन तीनों के अलावा नामीबिया के क्रेग विलियम्स, कनाडा के आर. पठान और फ्रांस के गुस्ताव मैक्कॉन भी लगातार 4 पारियों में फिफ्टी जमा चुके हैं.

विराट 3 बार लगा चुके लगातार 3 फिफ्टी

टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक लगातार फिफ्टी लगाने का संयुक्त रिकॉर्ड विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर के नाम है. इन सभी ने लगातार 3 फिफ्टी लगाई हैं. हालांकि, विराट कोहली इस मामले में थोड़ा आगे कहे जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने तीन बार लगातार 3 फिफ्टी जमाने का कारनामा किया है. केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव दो-दो बार ऐसा कर चुके हैं.

Back to top button